दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विशाखापत्तनम टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को हराया, जसप्रीत बुमराह बनें प्लेयर ऑफ द मैच - विशाखापत्तनम टेस्ट में भारत की जीत

Ind vs Eng के बीच खेले गए विशाखापत्तनम में भारतीय टीम ने जीत हासिल कर ली है. भारत ने मैच के चौथे दिन इंग्लैंड को 109 रनों से मात दी है. चौथे दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रन की जरूरत थी. जिसके जवाब में इंग्लैंड 292 रन ही बना सकी. पढ़ें पूरी खबर....

भारतीय टीम
भारतीय टीम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 5, 2024, 3:10 PM IST

Updated : Feb 5, 2024, 7:10 PM IST

विशाखापत्तनम :भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में 109 रनों से जीत हासिल कर ली है. भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 292 रन ही बना पाई. इसके साथ ही भारत ने इंग्लैंड से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. इस मैच में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह ने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया.

कौन रहा जीत का हीरो
भारत की तरफ से पहली पारी में हीरो रहे यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक लगाया. जायसवाल ने 290 गेंदों में 19 चौको और 7 छक्कों की मदद से 209 रन बनाए. हालांकि, दूसरी पारी में जायसवाल कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. और 17 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद इंग्लैंड की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह का कहर देखने को मिला. बुमराह ने एक के बाद एक इंग्लैंड के 6 विकेट झटके. जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए 2.80 की इकोनॉमी से 45 रन देकर 6 विकेट झटके. बुमराह ने दूसरी पारी में 2 विकेट झटके.

भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले में भारत की दूसरी पारी के हीरो शुभमन गिल रहे. गिल ने 142 गेंदों का सामना करते हुए 104 रन की शतकीय पारी खेली. भारत की दूसरी पारी में गिल ही बड़ी पारी खेलने वाले एकमात्र बल्लेबाज थे. इन तीनों के लाजवाब प्रदर्शन के कारण भारत को विशाखापत्तनम के दूसरे टेस्ट में जीत मिली.

किस खिलाड़ी का क्या रहा योगदान
बुमराह के अलावा भारत के गेंदबाजी प्रदर्शन की बात करें तो पहली पारी में कुलदीप यादव ने 3 और अक्षर पटेल ने एक विकेट हासिल की थी. दूसरी पारी में सभी गेंदबाजों का मिला जुला प्रदर्शन देखने को मिला. इस पारी में रविचंद्र अश्विन ने 3 जसप्रीत बुमराह ने 3, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला.

भारत की बल्लेबाजी की बात करें तो रोहित शर्मा लगातार चौथी बार फिर से फ्लॉप रहे. दोनों पारियों में वह (14 ,13) रन बनाकर खास प्रदर्शन नहीं कर सके. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर सबको निराश किया. उन्होंने दोनों पारियों में 17 और 29 रन ही बनाए. रजत पाटिदार भी कुछ खास नहीं कर पाए उन्होंने 17 और 9 रन बनाए. इसके अलावा श्रीकर भरत ने 32 और 6 रन ही बना पाए. दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने 47 रन का योगदान दिया. हालांकि, वह अर्धशतक से चूक गए.

दोनों पारियों के स्कोर
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल को दोहरे शतक मदद से 396 रन बनाए जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 253 रन ही बना सकी. 147 रन की बढ़त के साथ बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 255 रन बनाकर 398 रन की बढ़त बनाई. इसके बाद इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रनों की जरूरत थी जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 292 रन पर ऑलआउट होकर 106 रन से हार गई.

यह भी पढ़ें : शुभमन गिल ने अपनी शतकीय पारी पर बोली बड़ी बात, जानिए किस शख्स का जताया आभार
Last Updated : Feb 5, 2024, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details