विशाखापत्तनम :भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में 109 रनों से जीत हासिल कर ली है. भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 292 रन ही बना पाई. इसके साथ ही भारत ने इंग्लैंड से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. इस मैच में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह ने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया.
कौन रहा जीत का हीरो
भारत की तरफ से पहली पारी में हीरो रहे यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक लगाया. जायसवाल ने 290 गेंदों में 19 चौको और 7 छक्कों की मदद से 209 रन बनाए. हालांकि, दूसरी पारी में जायसवाल कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. और 17 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद इंग्लैंड की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह का कहर देखने को मिला. बुमराह ने एक के बाद एक इंग्लैंड के 6 विकेट झटके. जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए 2.80 की इकोनॉमी से 45 रन देकर 6 विकेट झटके. बुमराह ने दूसरी पारी में 2 विकेट झटके.
भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले में भारत की दूसरी पारी के हीरो शुभमन गिल रहे. गिल ने 142 गेंदों का सामना करते हुए 104 रन की शतकीय पारी खेली. भारत की दूसरी पारी में गिल ही बड़ी पारी खेलने वाले एकमात्र बल्लेबाज थे. इन तीनों के लाजवाब प्रदर्शन के कारण भारत को विशाखापत्तनम के दूसरे टेस्ट में जीत मिली.