कटक (ओडिशा) : भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को बाराबाती स्टेडियम में 3 मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम की. इस हार के साथ ही भारत का एक शर्मनाक रिकॉर्ड इंग्लैंड की टीम के नाम जुड़ गया.
300+ स्कोर बनाकर सर्वाधिक हार वाली टीम बनी इंग्लैंड
भारत से दूसरे वनडे में मिली हार के साथ ही इंग्लैंड की टीम वनडे में 300 से ज़्यादा स्कोर बनाने के बाद सबसे ज़्यादा मैचों में हारने वाली टीम बन गई. वनडे में 300 से ज्यादा रन बनाने के बाद इंग्लैंड की यह 28वीं हार थी. इंग्लैंड ने वनडे में अब तक 99 बार 300+ स्कोर बनाया है, जिसमें से उसे 69 बार जीत मिली है वहीं 28 बार हार मिली है. उनसे भारत का यह अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया.
भारत का अनचाहा रिकॉर्ड अब इंग्लैंड के नाम
इससे पहले, यह शर्मनाक रिकॉर्ड 27 हार के साथ भारत के नाम थी. भारत ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में 136 बार 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. जिसमें से 106 मैच उसने जीते हैं. वहीं, 27 बार उसे हार का सामना करना पड़ा है.