दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत का शर्मनाक रिकॉर्ड हुआ इंग्लैंड के नाम, दूसरे वनडे में हार के बाद अंग्रेजों संग जुड़ा यह अनचाहा रिकॉर्ड - IND VS ENG 2ND ODI

कटक में खेले गए दूसरे वनडे में भारत से हारकर भारत का एक शर्मनाक रिकॉर्ड इंग्लैंड ने अपने नाम कर लिया. पढे़ं पूरी खबर.

england cricket team
इंग्लैंड क्रिकेट टीम (AP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 10, 2025, 11:27 AM IST

कटक (ओडिशा) : भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को बाराबाती स्टेडियम में 3 मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम की. इस हार के साथ ही भारत का एक शर्मनाक रिकॉर्ड इंग्लैंड की टीम के नाम जुड़ गया.

300+ स्कोर बनाकर सर्वाधिक हार वाली टीम बनी इंग्लैंड
भारत से दूसरे वनडे में मिली हार के साथ ही इंग्लैंड की टीम वनडे में 300 से ज़्यादा स्कोर बनाने के बाद सबसे ज़्यादा मैचों में हारने वाली टीम बन गई. वनडे में 300 से ज्यादा रन बनाने के बाद इंग्लैंड की यह 28वीं हार थी. इंग्लैंड ने वनडे में अब तक 99 बार 300+ स्कोर बनाया है, जिसमें से उसे 69 बार जीत मिली है वहीं 28 बार हार मिली है. उनसे भारत का यह अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया.

भारत का अनचाहा रिकॉर्ड अब इंग्लैंड के नाम
इससे पहले, यह शर्मनाक रिकॉर्ड 27 हार के साथ भारत के नाम थी. भारत ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में 136 बार 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. जिसमें से 106 मैच उसने जीते हैं. वहीं, 27 बार उसे हार का सामना करना पड़ा है.

रोहित शर्मा ने जड़ा 32वां वनडे शतक
इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल की. इंग्लैंड द्वारा दिए गए 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित ने 119 रनों की पारी खेली जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल थे. उनकी शानदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 44.3 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

मैच के बाद, भारतीय कप्तान ने सनसनीखेज पारी के बाद अपनी खुशी व्यक्त की. रोहित ने मैच के बाद कहा, 'यह अच्छा था, टीम के लिए कुछ रन बनाने में वास्तव में मजा आया. महत्वपूर्ण मैच, और सीरीज पर दांव लगी थी'.

उन्होंने आगे कहा, 'यह एक ऐसा फॉर्मेट है जो टी20 क्रिकेट से लंबा और टेस्ट से बहुत छोटा है. फिर भी, आपको स्थिति के अनुसार आकलन करने और बल्लेबाजी करने की आवश्यकता है. मैं ध्यान केंद्रित रखना चाहता था और जितना संभव हो सके उतनी गहराई से बल्लेबाजी करना चाहता था'.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details