हैदराबाद टेस्ट में तीसरे दिन लंच तक इंग्लैंड ने 1 विकेट खोकर बनाए 89 रन, भारत 101 रनों से आगे
भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया के पास अभी भी इंग्लैंड के ऊपर 101 रनों की बढ़त है.
हैदराबाद : भारत और इंग्लैंड के बीच यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 89 रन बना लिए हैं. वह भारत से अभी भी 101 रन पीछे है. इंग्लैंड की जैक क्रॉली और बेन डकेट की सलामी जोड़ी ने दूसरी पारी में एक बार फिर से उसे शानदार शुरुआत दिलाई. भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने लगातार दूसरी पारी में क्रॉली को आउट किया.
लंच तक इंग्लैंड का स्कोर (89/1) पहली पारी में भारत से 190 रनों से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में शानदार शुरुआत की है. इंग्लैंड ने तीसरे दिन लंच तक 1 विकेट खोकर 89 रन बना लिए हैं. बेन डकेट 38 और ओली पोप 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इंग्लैंड के बल्लेबाज दूसरी पारी में तेज बल्लेबाजी कर रहे हैं और 5.93 के रन रेट से रन बना रहे हैं.
भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट, तीसरा दिन, लंच
अश्विन ने भारत को दिलाई पहली सफलता भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तीसरे दिन भारत को पहली सफलता दिलाई. अश्विन ने शानदार फॉर्म में दिख रहे जैक क्रॉली को 31 रन के निजी स्कोर पर स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया. अश्विन ने पहली पारी में भी क्रॉली को 20 रन के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट कराया था.
पहले टेस्ट का अब तक का हाल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में कप्तान बैन स्टोक्स की शानदार 70 रनों की पारी की बदौलत 246 रन बनाए. जिसके जवाब में भारत ने पहली पारी में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा के शानदार अर्धशतकों की मदद से 436 रन का स्कोर बनाया. भारत ने पहली पारी में इंग्लैंड पर 190 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की. अब इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाकर रनों के अंतर को कम कर दिया है.