हैदराबाद : भारत और इंग्लैंड के बीच राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट का आज तीसरा दिन है. टीम इंडिया आज (421/7) के स्कोर से आगे खेलने शुरू करेगी. दूसरे दिन की समाप्ति तक भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 421 रन बोर्ड पर टांगे और इंग्लैंड के ऊपर 175 रनों की अहम बढ़त हासिल कर ली. टीम इंडिया की निगाहें आज 300+ रनों की बढ़त बनाने के बाद इंग्लैंड को जल्दी समेटकर मैच जीतने पर होंगी.
जड़ेजा-अक्षर पर होंगी निगाहें
इंग्लैंड के ऊपर टीम इंडिया की बढ़त को और ज्यादा मजबूत कर मैच पर अपनी पकड़ बनाने की जिम्मेदारी हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के ऊपर होंगी. दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे दिन के तीसरे सेशन में शानदार बल्लेबाजी की थी और बड़े शॉट्स लगाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. जडेजा 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 81 रन और अक्षर पटेल 5 चौके और 1 छक्के की बदौलत 35 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
स्पिनरों का बोलबाला
पहले टेस्ट में अनुमान के अनुरूप स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा है. पिच पर गेंद काफी ज्यादा स्पिन हो रही है. अब तक गिरे सभी 17 विकेट में से 15 विकेट स्पिनरों ने चटकाए हैं. भारत के जसप्रीत बुमराह अभी तक सबसे सफल तेज गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने पहली पारी में इंग्लैंड के 2 विकेट हासिल किए थे, उनके अलावा अन्य कोई भी तेज गेंदबाज अभी तक विकेट नहीं ले पाया है.