नई दिल्ली: कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में बुधवार को भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाने वाला है. इस मैच की शुरुआत 7:00 बजे से खेला जाने वाला है. टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव और इंग्लैंड जोस बटलर की कप्तानी में मैदान पर उतरने वाली है. इस मैच के लिए इंग्लैंड ने एक दिन पहले आज ही अपनी प्लेइंग-11 भी घोषित कर दी है. तो आज हम आपको भारत और इंग्लैंड के टी20 हेड टू हेड के बारे में बताने वाले हैं.
भारत और इंग्लैंड के टी20 हेड टू हेड आंकड़े
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. भारत ने 13 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि इंग्लैंड को 11 मैचों को जीत मिली है. भारत को 11 और इंग्लैंड को 13 मैचों में हार नसीब हुई है. इन आंकड़ों पर जाएं तो इंग्लैंड के ऊपर भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. अब टीम इंडिया अपने घर में मेहमान टीम को हराकर खुद के रिकॉर्ड्स को और मजबूत करना चाहेगी.