राजकोट: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक लगा दिया है. जायसवाल ने निरंजन शाह स्टेडियम की पिच पर इंग्लैंड के गेंदबाजों को जमकर पिटाई की ओर 122 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों के साथ 100 रन पूरे किए. इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में विशाखापट्टनम में दोहरा शतक भी लगाया था.
यशस्वी का ये शतक इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में आया है. उन्होंने इस पारी में पहले तो संभलकर बल्लेबाजी की लेकिन फिर उन्होंने तेज अंदाज में खेलना शुरु किया और ताबड़तोड़ शॉट्स लगाते हुए छक्के-चौकों की मदद से अपना शतक पूरा कर लिया. इस पारी के दौरान उन्होंने 81.52 की तेज स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की. इस मैच की पहली पारी में जायसवाल का बल्ला नहीं चला था और वो 10 रन बनाकर आउट हो गए थे. अब इस पारी में वो शतक लगा चुके हैं. उनके इस शतक की बदौलत भारत दूसरी पारी में 200 के स्कोर की तरफ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है.