नई दिल्ली: बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस टीम में भारत के घरेलू टूर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले 2 खिलाड़ियों की चुना गया है. इन दो खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज यश दयाल और आकाश दीप शामिल हैं. यश दयाल और आकाश दीप इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु में विराट कोहली के साथ खेल चुके हैं. तो वहीं यश दयाल गुजरात टाइटंस में शुभमन गिल के साथ भी खेल चुके हैं.
यश दयाल और आकाश दीप को मिला मौका
अब बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरु होने वाली सीरीज में लिए आकाशदीप और यश दयाल को टीम में जगह मिली है. रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के पास मौका होगा कि वो इन दोनों खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में मौका देंगे या नहीं. आपको बता दें के पहला टेस्ट मैच 19 से लेकर 23 सितंबर तक खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट 27 से 1 अक्टूबर तक खेला जाएगा.
यश दयाल : तेज गेंदबाज यश दयाल के लिए ये मेडन कॉल है. वो पहली बार टीम इंडिया में शामिल हुए हैं. उन्हें सीधे ही टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला है. यश दयाल वही तेज गेंदबाज हैं, जिनको आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के तूफानी बल्लेबाजी रिंकू सिंह ने एक ओवर में 5 छ्क्के लगाए थे और गुजरात टाइटंस के हाथों से मैच छीन लिया था. इसके बाद इस गेंदबाज ने खुद पर मेहतन की और खुद को साबित कर अब टीम इंडिया में जगह बना ली है.