दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विराट कोहली ने शाकिब अल हसन को रिटायरमेंट से पहले दिया ये खास तोहफा - Virat Kohli and Shakib Al Hasan - VIRAT KOHLI AND SHAKIB AL HASAN

Virat Kohli Special Gift for Shakib Al Hasan : कानपुर टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद विराट कोहली ने बांग्लादेश क्रिकेटर शाकिब अल हसन को एक खास तोहफा दिया है. शाकिब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान भी कर चुके हैं. पढ़िए पूरी खबर..

Virat Kohli and Shakib Al Hasan
विराट कोहली और शाकिब अल हसन (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 1, 2024, 4:07 PM IST

Updated : Oct 1, 2024, 7:18 PM IST

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की टीम ने नाजमुल हसन शांतो की टीम को 8 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही भारतीय टीम ने बांग्लादेश पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है.

विराट कोहली ने शाकिब को दिया खास तोहफा
इस सीरीज का दूसरा मैच शुरू होने से पहले बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने संन्यास का ऐलान कर दिया था. उन्होंने कहा था, 'मैं अपना आखिरी टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मीरपुर में खेलना चाहता हूं और अगर ऐसा नहीं तो, यह मेरा आखिरी टेस्ट मैच होगा'. शाकिब को अगर बांग्लादेश की टीम में साउथ अफ्रीका दौरे के लिए नहीं चुना जाता है तो वो अपना अंतिम टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने भारत की सरजमीं पर अपना अंतिम टेस्ट मैच खेल लिया है.

कानपुर टेस्ट में जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बड़ा दिल दिखाते हुए शाकिब अल हसन को अपना साइन किया हुआ बैट गिफ्ट किया है. शाकिब विराट से बैट गिफ्ट लेते समय काफी खुश नजर आ रहे थे. इस दौरान दोनों के बीच बातचीत भी हुई और विराट ने शाकिब को उनके आने वाले भविष्य के लिए बधाई दी.

भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में 280 रनों से और दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से हराया है. इस सीरीज में रविचंद्रन अश्विन ने प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने 114 रन बनाए और कुल 11 विकेट हासिल किए. भारतीय टीम अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ 6 अक्टूबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेत हुए नजर आएगी.

ये खबर भी पढ़ें :इस क्रिकेटर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, भारत दौरे पर सबको चौंकाया
Last Updated : Oct 1, 2024, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details