Watch: 'दो ही हाथ हैं', कोहली ने होटल स्टाफ से नहीं मिलाया हाथ, थैंक्यू बोल आगे बढ़े, वीडियो वायरल - Virat Kohli Viral Video
Virat Kohli Gesture Viral : भारत बनाम बांग्लादेश की टीम मंगलवार को कानपुर पहुंची. हॉटल पहुंचने पर स्टाफ ने टीम का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान एक हाथ में बैग और दूसरे हाथ में गुलदस्ता लिए कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर...
नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए मंगलवार को कानपुर पहुंची. टीम इंडिया का कानपुर में जोरदार स्वागत किया गया. भारतीय टीम के लिए कानपुर में स्वागत और होटल में स्वागत के खास इंतजाम किए गए. इस दौरान विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल विराट कोहली जैसे ही स्टेडियम में पहुंचते हैं वहां ग्रीन पार्क क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी टीम के साथ विराट कोहली का भी स्वागत करते हैं. होटल के शीर्ष अधिकारी, खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए इकट्ठा हुए थे. जब उनमें से एक ने कोहली को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया और कोहली ने उसको धन्यवाद के साथ इसे स्वीकार किया, तो एक अन्य अधिकारी बल्लेबाजी के दिग्गज से हाथ मिलाना चाहता था.
जब उन्होंने हाथ मिलाना चाहा तो एक हाथ में बैग और दूसरे हाथ में गुलदस्ता लिए कोहली ने कहा, 'सर, दो ही हाथ हैं (मेरे पास केवल दो हाथ हैं) और बिना हाथ मिलाए चले गए. इसके बाद वह अधिकारी कोहली की बात को समझते हुए हंसने लगे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला कानपुर में 27 सितंबर से खेला जाएगा. इस मैच में कानपुर स्टेडियम का स्टाफ 2000 स्कूली बच्चों को फ्री मैच के साथ खाना और पानी भी उपलब्ध कराएगा. इस स्टेडियम में 20 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है जिसके टिकट जारी कर दिए गए हैं.
बता दें, भारत ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रनों से हराया है. इस मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन के अलावा शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतकीय पारी खेली. इतना ही नहीं अश्विन ने दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए जिसके चलते उनको प्लेयर ञफ द मैच चुना गया.