नई दिल्ली :भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत बेहद मजबूत स्थिति में हैं. पहली पारी में भारत ने खराब शुरुआत के बाद अंत में एक बेहतरीन स्कोर खड़ा किया उसके बाद बांग्लादेश की पूरी टीम को 149 रन पर समेच दिया.
इस मैच में भारत की वापसी में आर अश्विन और रविंद्र जडेजा का खास योगदान रहा. अश्विन ने इस मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेलकर भारत को मुश्किल स्थिति से निकाला. उन्होंने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर 199 रन की साझेदारी की जिसमें जडेजा का 86 और 113 रन शामिल थे. अश्विन ने शतकीय पारी के बाद रविंद्र जडेजा की जमकर तारीफ की.
बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई एक वीडियो में अश्विन ने कहा, 'हमने काफी संवाद और सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए हैं। एक समय पर, मैं पर्याप्त ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहा था, तब जड्डू ने मेरी मदद की. उन्होंने आगे कहा, रविंद्र जडेजा की बल्लेबाजी पिछले कुछ सालों में मेरे लिए काफी प्रेरणा रही है. जिस तरह से उन्होंने अपने खेल को जमने दिया और जिस तरह से उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया. वह हमेशा एक बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं और यह मेरे लिए प्रेरणा है.