नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के साथ रविवार से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली हैं. इस सीरीज पहला मैच 6 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया बांग्लादेश का सफाया करने के लिए पूरी तरह तैयार है. टीम इंडिया के स्क्वाड में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें इस सीरीज में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. तो आज हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू कर तबाही मचा सकते हैं.
अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर सकते हैं ये तीन खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम के स्क्वाड में तीन ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया है, जो अभी तक अनकैप्ड हैं, जिन्होंने एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच देश के लिए नहीं खेला है. इन तीन खिलाड़ियों में दो तेज गेंदबाज और एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शामिल हैं, जो भारत के लिए अपना पहला मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इन खिलाड़ियों में नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा और मयंक यादव के नाम शुमार हैं.
1 - नितीश कुमार रेड्डी :आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कमाल का प्रदर्श करने वाले 21 वर्षीय तेज गेंदबाजी ऑलराउंड नीतीश कुमार रेड्डी भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर सकते हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 में 15 मैचों की 11 पारियों में 2 अर्धशतकों के साथ 303 रन बनाए हैं, जबकि 3 विकेट भी हासिल किए हैं. नीतीश को इससे पहले भी टीम इंडिया में शामिल किया गया था लेकिन वो चोट के चलते स्क्वाड से बाहर हो गए थे.
नीतीश कुमार रेड्डी (IANS PHOTO)
2 - हर्षित राणा : इंडियन क्रिकेट टीम में हर्षित राणा को पहले भी शामिल किया जा चुका है, वो श्रीलंका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज का हिस्सा थे लेकिन उन्हें उस वक्त भारत के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था. इस बार हार्षित राणा टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. 22 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने 21 मैचों की 19 पारियों में 25 विकेट हासिल किए और केकेआर को आईपीएल 2024 की चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया.
हार्षित राणा (IANS PHOTO)
3 - मयंक यादव : भारत के तेज गेंदबाजी सनसनी माने जाने वाले मयंक यादव के पास भी इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने और विरोधियों को अपनी 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से पस्त करने का मौका होगा. मंयक यादव का ये टीम इंडिया के लिए मेडन कॉल है. उन्होंने आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल चर्चा बटोरी थीं, हालंकि वो दुर्भाग्यशाली रहे और चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए. उन्होंने सिर्फ चार मैच खेले और चारों ओर अपने नाम का डंका बजा दिया. 22 वर्षीय मयंक के नाम आईपीएल 2024 में 4 मैचों में 7 विकेट अपने नाम किए थे. उन्होंने लगातार 150 की गति के साथ गेंदबाजी भी की थी.
मयंक यादव (IANS PHOTO)
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
अभिषेक शर्मा
संजू सैमसन (विकेटकीपर)
रिंकू सिंह
हार्दिक पंड्या
रियान पराग
नितीश कुमार रेड्डी
शिवम दुबे
वाशिंगटन सुंदर
रवि बिश्नोई
वरुण चक्रवर्ती
जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
अर्शदीप सिंह
हर्षित राणा
मयंक यादव
भारत की टीम में तीन स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों को जगह दी गई है. ऐसे में अनुभवी और सीनियर गेंदबाज होने के नाते टीम में अर्शदीप सिंह बतौर मैन गेंदबाज खेलते हुए नजर आएंगे. टीम इंडिया को अगर तीन तेज गेंदबाज खिलाने हैं तो हर्षित राणा और मयंक यादव का ही विकल्प उनके सामने होगा. ऐसे में इनके पास अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका होगा. अगर बात नीतीश कुमार रेड्डी की करें तो उन्हें तब जगह मिल सकती है, जब तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या या शिवम दुबे को बाहर बैठना पड़ जाए. ऐसे में नीतीश कुमार रेड्डी के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने के रास्ते खुल जाएंगे.