दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs BAN: रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गिल को क्यों बनाया उपकप्तान, टीम में 5 स्पिनर होने पर दिया बड़ा बयान - ROHIT SHARMA PRESS CONFERENCE

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया है. आइए जानें उन्होंने क्या कहा...

Rohit Sharma Press Conference
रोहित शर्मा और गौतम गंभीर (IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 19, 2025, 8:50 PM IST

नई दिल्ली:भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में होने वाले मैच से पहले प्रेस को संबोधित किया. इसके साथ ही रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने इरादे जाहिर कर दिया हैं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'चैंपियंस ट्रॉफी हमारे लिए एक बड़ा टूर्नामेंट है और हम इसे जीतना चाहते हैं. हम इसे उसी तरह खेलेंगे जैसे सभी टूर्नामेंट खेलते आए हैं'.

दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच 20 फरवरी, गुरुवार को दोपहर 2:30 बजे से चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मैच खेला जाने वाला है. इससे पहले आज यानी बुधवार (19 फरवरी) को दुबई में रोहित शर्मा ने मीडिया से बात की है. इस दौरान रोहित ने कई अहम सवालों का जवाब दिया है.

रोहित ने बताया गिल को क्यों बनाया गया कप्तान
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल के बारे में भी बात की है. उन्होंने गिल के बारे में बात करते हुए कहा, 'शुभमन गिल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उनके आंकड़े अद्भुत हैं. यही कारण है कि उन्हें उप-कप्तान बनाया गया है'.

टीम में पांच स्पिनर्स के होने पर क्या बोले रोहित शर्मा
इसके अलावा रोहित शर्मा से टीम में शामिल किए गए पांच स्पिन गेंदबाजों के बारे में भी सवाल किया गया. रोहित ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं 5 स्पिनरों के बारे में नहीं सोचता हूं, बल्कि ये सोचता हूं कि हमारे पास 2 स्पिनर और बाकी 3 ऑलराउंडर हैं, ये सभी हमें टीम में गहराई देते हैं'.

इसके साथ ही रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया की जीत का फॉर्मूला भी बातों ही बातों में शेयर किया है. उन्होंने कहा है कि, 'किसी भी टूर्नामेंट में जीत हासिल करने के लिए आपके टॉप 4 बल्लेबाजों का चलना जरूरी है. अगर वह रन बनाते हैं, तो आपको लिए मैच में जीत हासिल करना आसान हो जाता है'.

ये खबर भी पढ़ें :विल यंग और टॉम लैथम ने जड़े शतक, पाकिस्तान को जीत के लिए न्यूजीलैंड से मिला 321 का लक्ष्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details