नई दिल्ली :भारत बनाम बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का शानदार जलवा देखने को मिला. ऋषभ पंत ने इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन दिखाते हुए 124 गेंदों में 100 रन बनाकर अंतरराष्ट्रीय रेड बॉल क्रिकेट में शानदार वापसी की.
ऋषभ पंत का एक्सीडेंट के बाद पहला अंतरराष्ट्रीय शतक है. इतना ही नहीं एक्सीडेंट के बाद पंत का यह पहला अंतरराष्ट्रीय रेड बॉल मैच हैं. सफेद जर्सी में अपने पहले ही मैच में पंत ने बांग्लादेशी गेंदबाजों को छकाते हुए 124 गेंदों में 4 छक्के और 11 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया. हालांकि, इसके बाद वह ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और 109 रन बनाकर कैच आउट हो गए.
पंत इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 52 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हो गए थे. बता दें, पंत ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ ही खेला था. उसके 634 दिन बाद पंत ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट में वापसी की है. वापसी के बाद अपने पहले ही मैच में उन्होंने शतक जड़कर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है.