दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सड़क हादसे के बाद टेस्ट में ऋषभ पंत की शानदार वापसी, चेन्नई में जमाया ताबड़तोड़ शतक - Rishabh Pant Comeback Century - RISHABH PANT COMEBACK CENTURY

Rishabh Pant Century After Accident : भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए शतक लगाया है. पंत की एक्सीडेंट के बाद अंतरराष्ट्रीय रेड बॉल क्रिकेट में शानदार वापसी है. पढ़ें पूरी खबर...

Rishabh Pant
ऋषभ पंत (AP PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 21, 2024, 12:56 PM IST

नई दिल्ली :भारत बनाम बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का शानदार जलवा देखने को मिला. ऋषभ पंत ने इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन दिखाते हुए 124 गेंदों में 100 रन बनाकर अंतरराष्ट्रीय रेड बॉल क्रिकेट में शानदार वापसी की.

ऋषभ पंत का एक्सीडेंट के बाद पहला अंतरराष्ट्रीय शतक है. इतना ही नहीं एक्सीडेंट के बाद पंत का यह पहला अंतरराष्ट्रीय रेड बॉल मैच हैं. सफेद जर्सी में अपने पहले ही मैच में पंत ने बांग्लादेशी गेंदबाजों को छकाते हुए 124 गेंदों में 4 छक्के और 11 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया. हालांकि, इसके बाद वह ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और 109 रन बनाकर कैच आउट हो गए.

पंत इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 52 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हो गए थे. बता दें, पंत ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ ही खेला था. उसके 634 दिन बाद पंत ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट में वापसी की है. वापसी के बाद अपने पहले ही मैच में उन्होंने शतक जड़कर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है.

दिसंबर 2022 में पंत एक भयानक कार दुर्घटना में चोटिल हो गए थे. उसके बाद करीब डेढ़ साल तक वह क्रिकेट नहीं खेल पाए. पंत ने एक्सीडेंट के बाद आईपीएल में पहली बार क्रिकेट खेला. उसके बाद पंत को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में जगह मिली जहां उन्होंने अपने प्रदर्शन से एक बार फिर टीम में जगह पक्की की.

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले पंत ने दलीप ट्रॉफी में अर्धशतकीय पारी खेलकर रेड बॉल क्रिकेट में एक बार फिर अपनी दावेदारी पेश की. जहां उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टीम में जगह मिली और पहली पारी में वह 39 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने एक शानदार समझदारी भरी पारी खेलते हुए 4 छक्के और 13 चौकों की मदद से शतक पूरा किया.

भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले में फिलहाल भारतीय टीम 450 मजबूत स्थिति में हैं और 450 रन से ज्यादा रनों की बढ़त हासिल किए हुए है. भारत की पहली पारी में आर अश्विन ने शतकीय पारी खेली उसके बाद दूसरी पारी में पंत और शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली. गिल ने 161 गेंदों में 3 छक्के और 9 चौकों की मदद से शानदार शतकीय पारी खेली.

यह भी पढ़ें : कप्तान के रूप में रोहित शर्मा ने हासिल की एक और उपलब्धि, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

ABOUT THE AUTHOR

...view details