दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्यूरेटर ने भारतीय बल्लेबाजों को दी चेतावनी, पर्थ में तेज रफ्तार और उछाल भरी पिच पर होगा स्वागत

ऑस्ट्रेलिया पर्थ में भारतीय टीम का स्वागत हरी घास वाली पिच पर करेगा पिच क्यूरेटर ने जो कहा उससे मेहमान टीम को सावधान रहने है.

Australian captain and fast bowler Pat Cummins
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस (GETTY IMAGES)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 12, 2024, 10:46 PM IST

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है. आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच में पर्थ में खेला जाएगा. पर्थ की बाईस गज की पट्टी कैसी दिखेगी. फैंस के बीच इसको जानने में धीरे-धीरे इसमें दिलचस्पी बढ़ती जा रही है हालांकि, जैसा कि ऑप्टस स्टेडियम के पिच क्यूरेटर ने पहला टेस्ट शुरू होने से पहले कहा था. यहां की पिच से भारतीय टीम बहुत खुश नहीं होगी. ऑस्ट्रेलिया पर्थ में भारतीय टीम का स्वागत हरी भरी पिच पर करने जा रहा है.

ऑप्टस स्टेडियम के क्यूरेटर आइजैक मैकडोनाल्ड ने लोकप्रिय वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो से टेस्ट मैच शुरू होने से 10 पहले अपने विचार साझा किए हैं. इस दौरान उन्होंने बताया है कि पिच कैसी होगी. पिच क्यूरेटर का कहना है कि, यह ऑस्ट्रेलिया है, यह पर्थ है. मैंने काफी अच्छी गति और काफी अच्छे उछाल की तैयारी की है'.

बता दें कि पिछले साल पाकिस्तान इसी ऑप्टस स्टेडियम में औजी पेस अटैक से हार गया था. पाकिस्तान दूसरी पारी में सिर्फ 89 रन पर आउट हो गई ऑस्ट्रेलिया ने 360 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच से पहले पिच क्यूरेटर ने एक बार फिर मेहमान टीम को चेतावनी दे दी है.

पिच क्यूरेटर ने बताया कि इस बार भी पिच तैयार की जा रही है. आइजैक मैक्डोनाल्ड ने क्रिकइंफो से कहा, 'मैं हमारे क्रिकेटरों के लिए तेज गति से भरी पिचें बनाने जा रहा हूं. वहां अच्छा उछाल है और गेंद बहुत अच्छी तरह से कैरी करती है. मैकडोनाल्ड ने यह भी कहा कि, मैच की शुरुआत में ऑप्टस स्टेडियम में 22 से 10 मिलीमीटर घास होगी. उनके मुताबिक पिच को पर्थ की जलवायु के अनुरूप बनाया जा रहा है.

विराट कोहली पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शतक बनाने वाले भारत के एकमात्र बल्लेबाज हैं. 2018-19 विराट का ऑस्ट्रेलिया दौरा हालांकि, भारत वह मैच 148 रनों से हार गया. स्पिनर नाथन लियोन ने दो पारियों में आठ विकेट लिए उस दौरे के बाद भारतीय टीम दूसरी बार ऑप्टस स्टेडियम में खेलेगी.

ये खबर भी पढ़ें :वनडे क्रिकेट में 2021 से इन बल्लेबाजों ने लगाए सबसे ज्यादा शतक, 1 भारतीय और 2 पाकिस्तानी भी लिस्ट में शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details