दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मोहम्मद सिराज को ट्रेविस हेड से पंगा लेना पड़ा भारी, ICC ने दंड देते हुए सुनाई ये बड़ी सजा - MOHAMMED SIRAJ PENALISED

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को ट्रेविस हेड से एडिलेड टेस्ट में भिड़ने को लेकर बड़ी सजा मिली है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 9, 2024, 8:08 PM IST

Updated : Dec 9, 2024, 8:32 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में तीखी नोकझोंक के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा दंडित किया गया है. इन दोनों को आईसीसी ने मैच निलंबन से तो बचा लिया है. लेकिन आईसीसी ने दोनों को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है.

आईसीसी ने सिराज पर मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया है, जबकि ट्रेविस हेड को भी दंडित किया गया है. हेड के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड से एक डिमेरिट अंक मिला है. इसके अलावा सिराज पर मैच फीस का 20% जुर्माना और अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक मिला है.

मोहम्मद सिराज को मिली बड़ी सजा
आईसीसी ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, 'सिराज को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायक कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया है. जो भाषा, क्रिया या हाव-भाव का उपयोग करने से संबंधित है, जो बल्लेबाज को आउट होने पर अपमानजनक या आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़का सकता है.

ट्रेविस हेड पर नहीं लगा जुर्माना
हेड को भी खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायक कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.13 के उल्लंघन के लिए दंडित किया गया था, जो किसी खिलाड़ी, खिलाड़ी सहायक कर्मियों, अंपायर या मैच रेफरी के साथ किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान दुर्व्यवहार से संबंधित है.

जानिए क्या था पूरा मामला
आपको बता दें कि दूसरे टेस्ट में सिराज ने हेड को आउट करने के बाद एग्रेशन दिखाया था, इसके बाद सिराज और हेड के बीच कुछ कहासुनी हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई फैंस से सिराज को हूटिंग का सामना भी करना पड़ गया था, जबकि हेज अपने होम ग्राउंड पर खेल रहे थे. हालांकि मैच के बाद दोनों के बीच दोस्ती का माहोल भी देखा गया था. इस मैच में भारतीय टीम 10 विकेट से हार गई थी. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अब 1-1 से बराबर है और सीरीज का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जाएगा.

ये खबर भी पढ़ें :कपिल ने बीमार विनोद कांबली पर दिया बड़ा बयान, कहा- 'हम उसकी देखभाल नहीं कर सकते'
Last Updated : Dec 9, 2024, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details