दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टीम इंडिया में अब होगा गौतम गंभीर का राज, खिलाड़ियों की जमकर लगाई क्लास, चयनकर्ताओं पर भी उठाया सवाल - GAUTAM GAMBHIR

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भारतीय खिलाड़ियों के प्रति अपनी निराशा को खूब व्यक्त किया है. उन्होंने एक बड़ी बात बोली है.

Gautam Gambhir
गौतम गंभीर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 1, 2025, 12:35 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच में हार का सामना करना पड़ा है. मेलबर्न में मिली हार के बाद टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से पिछड़ गई है और अब उस पर सीरीज हार का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में मीडिया रिपोर्ट में एक बड़ी बात निकल कर सामने आ रही है.

गौतम गंभीर ने लगाई खिलाड़ियों की क्लास
इन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, इंडियन क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में मिली हार के बाद, ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को जमकर लताड़ लगाई है. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को भी नहीं छोड़ा है. इसके साथ ही रिपोट्स में उनके मुताबिक टीम न देने की बात भी निकल कर सामने आ रही है.

अब चलेगा टीम में गौतम गंभीर का राज
दरअसल इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, गौतम गंभीर ने मेलबर्न मैच में मिली हार के बाद ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ियों को खूब सुनाया है. गंभीर कहा - बस बहुत हो गया. उन्होंने नेचुरल गेम के नाम पर अपना विकेट फेंक देने वाले और बहाने लगाने वाले खिलाड़ियों को खूब सुनाया है. इसके साथ ही हेड कोच ने कहा कि, मैंने टीम को अपने हिसाब से खेलने की छूट अब तक दी थी लेकिन अब टीम मेरे हिसाब से खेलेगी. अब टीम कैसे और किस अप्रोच के साथ खेलेगी, वह ये खुद तय करेंगे.

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि, अगर टीम के खिलाड़ी उनके अनुसार नहीं खेलते है तो, उन्हें तुरंत धन्यवाद कह दिया जाएगा. गंभीर ने कहा के टीम के खिलाड़ी मैच के लिए बने प्लान और मौजूदा सिचुएशन को छोड़कर नेचुरल गेम खेलने की कोशिश कर रहे हैं.

गंभीर को नहीं मिली मनमुताबिक टीम
रिपोर्ट में कहा गया है कि, गौतम गंभीर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में चेतेश्वर पुजारा को चाहते थे लेकिन चयनकर्ताओं ने पुजारा को टीम में शामिल करने से मना कर दिया. इस सभी के बीच उम्मीद लगाई जा रही है कि टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद मीटिंग कर सकते हैं, जिसमें कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं.

आपको बता दें कि 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को दूसरे और चौथे मैच में हार मिली है, जबकि पहले मैच में जीत और तीसरा मैच ड्रा रहा है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत समेत कई ऐसे खिलाड़ी है, जिनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. अब उन पर तलवार लटक सकती है.

ये खबर भी पढ़ें :रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा थैंक यू पोस्ट, फैंस करने लगे रिटायरमेंट न लेने की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details