मेलबर्न:बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 82 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 228 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही भारतीय टीम पर ऑस्ट्रेलिया ने 333 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. इस समय ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन 41 और स्कॉट बोलैंड 10 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं.
भारत की पहली पारी - 369
भारतीय टीम ने मैच के चौथे दिन 116 ओवर में 9 विकेट पर 358 रनों से आगे खेलना शुरू किया. भारत के लिए नीतीश रेड्डी 105 और मोहम्मद सिराज 2 आज खेलने के लिए मैदान पर उतरे. इसके बाद दोनों बल्लेबाज तीसरे दिन के स्कोर में सिर्फ 11 रन जोड़ पाए और भारतीय टीम 369 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत के लिए नीतीश कुमार रेड्डी ने 144 रनों की पारी खेली तो वहीं, सिराज ने 4 रनों का योगदान दिया.
भारत की पारी का अंतिम विकेट नाथन लियोन ने लिया. उन्होंने नीतीश को मिचेल स्टार्क के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद चौथे तीन के सभी सेशन में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा देखने को मिला. भारत के लिए पहली पारी में यशस्वी जायसवाल 82, विराट कोहली 36, वाशिंगटन सुंदर ने 50 और नीतीश रेड्डी ने 114 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस, नाथन लियोन और मिचेल स्टार्क ने 3-3 विकेट हासिल किए.