दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय क्रिकेटर्स का फूटा गुस्सा, ड्रेसिंग रूम की बात बाहर आने पर हुए आग-बबूला - IND VS AUS 5TH TEST

गौतम गंभीर और टीम इंडिया के खिलाड़ियों में सब कुछ ठीक नहीं है. इस रिपोर्ट पर अब पूर्व क्रिकेटर्स ने गुस्सा जाहिर किया है.

IND vs AUS 5th Test
गौतम गंभीर, विराट कोहली और रोहित शर्मा (IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 1, 2025, 2:16 PM IST

Updated : Jan 1, 2025, 3:16 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम में उथल-पुथल की खबरें सामने आ रही हैं. टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और खिलाड़ियों के बीच मनमुटाव की भी खबरें सामने आए हैं. द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट दावा किया गया है कि गंभीर कह चुके हैं, जो खिलाड़ी उनके हिसाब से नहीं खेलेगा. वो अब टीम से बाहर हो जाएगा.

गंभीर ने कहा, बहुत हो गया. उन्होंने कई खिलाड़ियों पर सवाल उठाए. इस रिपोर्ट के बाहर आने के बाद से क्रिकेट जगत में भूचाल सा आ गया है. कई पूर्व क्रिकेटर्स और फैंस इस रिपोर्ट पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान, श्रीवत्स गोस्वामी और डब्ल्यूवी रमन का नाम शामिल हो गया है.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स का निकला गुस्सा
इरफान पठान ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, 'ड्रेसिंग रूम में जो होता है, उसे ड्रेसिंग रूम में ही रहना चाहिए'. पठान अपने इस पोस्ट के जरिए कहना चाह रहे हैं कि जो ड्रेसिंग रूम में हुआ उसका बाहर जाना काफी खराब बात है. बता दें कि इरफान पठान ने भारत के लिए गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है. अब यह पूर्व क्रिकेटर कमेंट्री करता हुआ नजर आ रहा है.

डब्ल्यूवी रमन ने कहा, 'टीम इंडिया के पास बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने का मौका है. इसलिए उन्हें अपना काम करने दिया जाना चाहिए. यह आग को भड़काने का समय नहीं है. मेरा विनम्र विचार है'. वह कहना चाहते हैं कि खिलाड़ियों और टीम के लिए इस तरह की बातें बाहर आना अच्छी बात नहीं है. आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ के बाद जब भारत के लिए कोच चुना जाता था. तब रमन ने भी पद के लिए आवेदन किया था. उन्होंने भारत के मुख्य कोच पद के लिए साक्षात्कार देने भी दिया था.

भारतीय क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, 'ड्रेसिंग रूम की चैट मीडिया में कैसे लीक हो गई? यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है'. आपको बता दें कि वो भारतीय ड्रेसिंग रूम के प्रति अपना गुस्सा जता रहे हैं. दरअसल गोस्वामी 2008 में भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य थे.

रिपोर्ट की माने तो, गंभीर ने खिलाड़ियों से कहा कि उनमें से कुछ खिलाड़ी स्थिति के हिसाब से शॉट खेलने के बजाय नेचुरल गेम के नाम पर अपनी मर्जी से खेल रहे है. उन्होंने कहा, पिछले छह महीनों में टीम को जो करना था करने दिया, लेकिन क्या अब क्या होगा वह तय करेंगे. इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि, गंभीर अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को सीरीज में शामिल करना चाहते थे लेकिन चयनकर्ताओं ने उनकी बात को नकार दिया.

ये खबर भी पढ़ें :टीम इंडिया में अब होगा गौतम गंभीर का राज, खिलाड़ियों की जमकर लगाई क्लास, चयनकर्ताओं पर भी उठाया सवाल
Last Updated : Jan 1, 2025, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details