नई दिल्ली : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में समय-समय पर कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है, जिस पर यकीन करना बिलकुल भी आसान नहीं है. इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खिलाड़ियों के काम टोटका आ रहा है. भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज ने पहले बेल्स स्वाइप का टोटका कर विकेट हासिल किया था. अब यही काम ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी पेसर मिचेल स्टार्क ने किया, जिससे ऑस्ट्रेलिया को भी सफलता मिली है.
जानिए क्या है पूरा मामला
भारतीय पारी का 64वां ओवर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क डालने के लिए आए. इस ओवर की अंतिम गेंद उन्होंने रविंद्र जडेजा को डाली, जिस पर जडेजा कोई रन नहीं बना पाए. इसके बाद अंपायर ने स्टार्क को उनकी कैप वापस कर दी, तब उन्होंने स्टंप पर रखी बेल की अदला-बदली कर दी. उस समय नीतीश कुमार रेड्डी नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद थे.
इसके बाद टीम इंडिया की पारी का 65वां ओवर ऑस्ट्रेलिया की ओर से ऑफ स्पिनर नाथन लियोन लेकर आए. उनके ओवर की दो गेंदों पर नीतीश ने कोई रन नहीं बनाया. तीसरी गेंद पर इंडियन ऑलराउंडर ने 1 रन लिया. इसके बाद जडेजा स्ट्राइक पर आए. ये जडेजा की स्टार्क के बेल्स बदलने के बाद दूसरी ही गेंद थी, जिस पर वह अंपायर द्वारा एलबीडब्ल्यू आउट दिए गए.