मेलबर्न में टूटे सारे रिकॉर्ड, बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारी संख्या में पहुंचे फैंस, भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें हुईं खुश - IND VS AUS 4TH TEST BIGGEST CROWD
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारी संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंचे है, जिससे कई रिकॉर्ड टूट गए हैं.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट मैच में पहुंचे दर्शक (AP Photo)
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जा रहा है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इस चौथे टेस्ट मैच के पांचवें दिन कुछ ऐसा हुआ, जो अभी तक नहीं हुआ है. इसके साथ ही अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए और एक नया रिकॉर्ड बन गया.
दरअसल भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच MCG में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को देखने के लिए स्टेडियम में भारी मात्रा में दर्शक पहुंचे. इस मात्रा में जनसैलाब को देखते हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें काफी खुश नजर आ रही है.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट मैच में पहुंचे दर्शकों की संख्या (AP Photo)
मेलबर्न में दर्शकों ने तोड़े सारे पुराने रिकॉर्ड एमसीजी में दर्शकों ने पहुंचकर इतिहास रच दिया है. अब तक इस मैदान पर इतने दर्शक कभी भी नहीं आए, जितने इस मैच को देखने के लिए आए हैं. इस मैच को ग्राउंड में आकर देखने वाले दर्शकों की संख्या अब 3,50,700 हो गई है. इसके साथ ही भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया एमसीजी टेस्ट अब तक का सबसे ज्यादा दर्शकों वाला टेस्ट मैच बन गया है, जिसने 1936-37 एशेज को पीछे छोड़ दिया है, जहां ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच के लिए सबसे बड़ी भीड़ 3,50,534 को पछाड़ दिया है.
किस दिन स्टेडियम में पहुंचे कितने दर्शक इस मैच में पहले दिन यानी की 26 दिसंबर को सबसे ज्यादा दर्शक मैदान में आए थे. उस दिन पूरी दुनिया भर में बॉक्सिंग डे मनाया गया था. ऐसे में भारी मात्रा में दर्शक मैदान पर पहुंचे थे. पहले तीन 87 हजार से ज्यादा दर्शक मैदान पर आए. दूसरे दिन 58 हजार से ज्यादा, तीसरे दिन 83 हजार से ज्यादा और चौथे दिन 43 हजार से ज्यादा दर्शक पहुंचे. इस मैच के पांचवें दिन जब 51 हजार से ज्यादा दर्शक मैदान पर पहुंचे दो कुल दर्शकों की संख्या 3 लाख 50 हजार से ऊपर चली गई, जो इस मैदान पर सबसे ज्यादा है. इस मैच में सबसे कम दर्श चौथे दिन आए थे.
पहला दिन - 87,242
दूसरा दिन - 85,147
तीसरा दिन - 83,073
चौथा दिन - 43,867
पांचवां दिन - 51,371* अब तक
कुल - 3,50,700 उपस्थिति अब तक
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का अब तक का हाल इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए. भारत पहली पारी में 369 रन बना पाया. इसेक साथ ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर105 रनों की लीड हासिल कर ली. ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 234 रनों पर आउट हो गया और भारत को जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य दिया. इस समय भारत पांचवे दिन दूसरी पारी में 35 ओवर के बाद 3 विकेट खोकर 70 रन बना चुका है. उसे अभी जीत के लिए 269 रनों की जरूरत है.