नई दिल्ली: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरे टेस्ट मैच में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया, लेकिन दूसरे दिन की शुरुआत में भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का एक बार फिर जलवा देखने के लिए मिला.
गाबा में दूसरे दिन चला जसप्रीत बुमराह का जलवा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया पहले दिन 13.2 ओवर में 28 रन बनाए. इसके बाद भारी बारिश के चलते पहले दिन का खेल रद्द हो गया. दूसरे दिन का खेल थोड़ा जल्दी शुरू हुआ और जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की. बुमराह ने पहले उस्मान ख्वाजा 21 रन के निजी स्कोर पर ऋषभ पंत के हाथों विकेट के पीछे कैच आउट कराया. इसके बाद बुमराह ने नाथन मैकस्वीनी को 9 रन के निजी स्कोर पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट कर दिया.