नई दिल्ली:भारतीय कप्तान रोहित शर्मा व्यक्तिगत कारणों से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे. वो दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध हैं. अब दिलचस्पी इस बात को लेकर है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच में रोहित किस पोजीशन पर बल्लेबाजी करने आएंगे. अपने करियर की शुरुआत में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले रोहित को बाद में सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम के लिए खेलते हैं.
भारत के लिए सीमित ओवरों का क्रिकेट हो या टेस्ट रोहित बतौर ओपनर सफल रहे हैं. उनके जोड़ीदार बदल रहे हैं लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि दूसरे छोर पर पारी की शुरुआत रोहित शर्मा ही करते हैं. अब राहुल ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया में बतौर ओपनर बेहतरीन खेल दिखाया है, ऐसे में रोहित क्या पारी की शुरुआत करते हुए नजर नहीं आएंगे. इस सवाल का जवाब फैंस जानना चाह रहे हैं.
यशस्वी-राहुल की जोड़ी सफल है इस बीच पहले टेस्ट में रोहित के उपलब्ध नहीं होने पर केएल राहुल ने यशस्वी के साथ पारी की शुरुआत की थी. उन्होंने दोनों पारियों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने क्रमश: 26 और 77 रन बनाये. खासकर दूसरी पारी में राहुल ने यशस्वी के साथ दोहरी शतकीय साझेदारी की और भारत को मैच जिताया. इसके साथ ही ऐसी राय भी है कि राहुल को ओपनर के तौर पर जारी रखना ही बेहतर है.
रोहित शर्मा का बल्लेबाजी क्रम? टीम इंडिया के खिलाड़ी केएल राहुल स्वभाव से ओपनर हैं. लेकिन टीम की जरूरतों के चलते वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आ रहे हैं. लेकिन राहुल वहां से ज्यादा ओपनिंग में सफल रहे. अगर राहुल दूसरे टेस्ट में ओपनिंग करते हैं तो यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित किस पोजीशन पर बल्लेबाजी करने आएंगे.
पडिक्कल और ध्रुव जुरेल में से किसी एक को रोहित के लिए प्लेइंग-11 से बाहर होना होगा. अगर पडिक्कल को बाहर किया जाता है तो संभावना है कि ध्रुव जुरेल के बाहर होने पर रोहित मध्यक्रम में खेलेंगे. लेकिन ओपनिंग में नहीं तो तीसरे नंबर पर खेलने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन यहां बड़ा सवाल ये है कि क्या रोहित मिडिल ऑर्डर में उतरेंगे. क्या रोहित सच में ओपनिंग छोड़ना चाहते हैं? या? वो भी देखना चाहिए.
वे सलामी बल्लेबाज के रूप में सर्वश्रेष्ठ हैं - पुजारा टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने सुझाव दिया कि राहुल को ओपनर रखा जाए और रोहित को तीसरे नंबर पर खिलाया जाए. उनका मानना है कि पहले टेस्ट का बल्लेबाजी क्रम जारी रखा जाए तो बेहतर है. यशस्वी ने कहा कि केएल को ओपनिंग करनी चाहिए. रोहित ने खुलासा किया कि वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं.
पुजारा ने कहा, 'अगर गिल उपलब्ध हैं, तो वह पांचवें नंबर पर खेल सकते हैं. अगर रोहित ओपनिंग करना चाहते हैं, तो केएल को तीसरे नंबर पर जाना चाहिए. राहुल की बल्लेबाजी शैली शीर्ष क्रम के अनुकूल है. पांचवें नंबर गिल के लिए अच्छा रहेगा. भले ही दो या तीन विकेट गिर जाएं. वह नई गेंद से प्रभावी ढंग से निपट सकता है, फिर गेंद पुरानी होने के बाद उसके लिए बल्लेबाजी करना आसान हो जाएगा'.