नई दिल्ली: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में हार की कगार पर पहुंच गई है. एडिलेड के ओवल में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन की समाप्ति के बाद टीम इंडिया पर पारी और हार का खतरा मंडरा रहा है.
इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 180 रनों पर ढेर हो गई. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 337 रन बनाए और भारतीय टीम पर 157 रनों की बढ़त हासिल कर ली. टीम इंडिया दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 20 ओवर में 128 रनों पर 5 विकेट गंवा चुकी है.
अब भारतीय टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा है. इस समय टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से 29 रन पीछे हैं, अगर ऑस्ट्रेलिया भारत को 29 रनों से पहले 5 और विकेट लेकर ऑल आउट कर देता है तो, वह मेहमान टीम को एक पारी से हरा देगा.
एडिलेड टेस्ट का अब तक का खेल भारत ने पहली पारी में 180 रन बनाए थे. टीम के लिए नीतीश कुमार रेड्डी ने 42 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा केएल राहुल ने 37 और शुभमन गिल ने 31 रनों का योगदान दिया था. रोहित शर्मा 3 और विराट कोहली 7 पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे.
ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में ट्रेविस हेड ने शतक ठोक सबसे ज्यादा रन बनाए. हेड ने 141 गेंदों पर 17 चौके और 4 छक्कों के साथ 140 रनों की पारी खेली. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने 64 और नाथन मैकस्वीनी ने 39 रनों का योगदान दिया.
भारत के लिए दूसरी पारी में केएल राहुल 7, यशस्वी जायसवाल 24, विराट कोहली 11, शुभमन गिल 28, रोहित शर्मा 6 रन बनाकर आउट हुए. एक बार फिर जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी तब रोहित और कोहली रन बनाने में नाकाम रहे.
इस समय भारत के लिए ऋषभ पंत 28 और नीतीश कुमार रेड्डी 15 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर बने हुए हैं. अब तीसरे दिन इस मैच का नतीजा आने की उम्मीद जताई जा रही है. अगर पंत और नीतीश टीम के लिए बड़ी पारी खेलते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया पर भारत दबाव डाल सकता है.