मुंबई: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML 2025) पुरानी यादों और उत्साह की एक लहर लेकर आने वाला है, क्योंकि इसमें क्रिकेट के ऐसे महान खिलाड़ी शामिल हैं जो कभी अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपना दबदबा बना रखा था.
इंडिया मास्टर्स में महान खिलाड़ी शामिल
22 फरवरी से 16 मार्च, 2025 तक होने वाले इस टूर्नामेंट में प्रशंसक क्रिकेट के सुनहरे दौर को एक बार फिर देखेंगे. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के इंडिया मास्टर्स की अगुआई में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. जिसमें युवराज सिंह, सुरेश रैना और अंबाती रायुडू जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट मैदान पर वापस आने से भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को एक शानदार अनुभव मिलने वाला है. सचिन की इस टीम में शान, ताकत और मैच जीतने की क्षमता का एक शानदार मिश्रण है, जिसमें 2000 और 2010 के दशक के कुछ सबसे मशहूर नाम शामिल हैं.
टी20 और वनडे विश्व कप के नायक भी टीम में शामिल
2007 में टी20 विश्व कप और 2011 में वनडे विश्व कप के नायक युवराज सिंह के साथ सुरेश रैना और अंबाती रायुडू को बल्लेबाजी करते हुए देखेंगे है. पठान बंधु, इरफान और यूसुफ अपने विस्फोटक ऑलराउंडर कौशल का प्रदर्शन करेंगे, जबकि नमन ओझा स्टंप के पीछे की जिम्मेदारी संभालेंगे.
गेंदबाजी आक्रमण में अनुभवी मैच विजेता शामिल हैं, जिसमें विनय कुमार और धवल कुलकर्णी तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे. स्टुअर्ट बिन्नी, शाहबाज नदीम, राहुल शर्मा, पवन नेगी, गुरकीरत सिंह मान और अभिमन्यु मिथुन जैसे खिलाड़ी इस टीम को एक बेहतरीन टीम बनाते हैं.
IML में कितनी टीमें भाग ले रही है?