नई दिल्ली: आईसीसी की और से ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की गई है. इस रैंकिंग से भारतीय बल्लेबाजों का काफी ज्यादा फायदा हुआ है. भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर इस रैंकिंग में बहुत लंबी छलांग लगाई है. उन्होंनें राजकोट टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 214 रनों की पारी के चलते आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 14 स्थानों की छलांग लगाई है. इस दोहरे शतक के साथ जायसवाल अब 699 रैटिंग प्वाइंट्स के रैंकिंग में 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा कायम, यशस्वी जायसवाल ने लगाई लंबी छलांग
आईसीसी की ओर से जारी टेस्ट रैंकिंग में भारत के खिलाड़ियों का दबदबा रहा है. इन सभी खिलाड़ियों में से यशस्वी जायसवाल ने सबसे लंबी छलांग लगाई है.
Published : Feb 21, 2024, 3:29 PM IST
|Updated : Feb 21, 2024, 7:02 PM IST
यशस्वी ने विशाखापट्टन और राजकोट टेस्ट में लगातार 2 मैचों में 2 शतक लगाए हैं. ऐसा करने वाले जायसवाल तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले विनोद कांबली और विराट कोहली भी लगातार 2 मैचों में 2 दोहरे शतक लगा चुके हैं. वहीं रोहित शर्मा ने भी शतक लगाकर अपनी रैंकिंग में सुधार किया है. अब वो 731 रैटिंग अंकों के साथ 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं. विराट कोहली रैंकिंग में 752 रैटिंग अंकों के साथ 7वें स्थान पर हैं.शुभमन गिल तीन स्थान के फायदे के साथ 35वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा सरफराज खान 75वें और ध्रुव जुरेल 100वें स्थान पर मौजूद हैं.
रवींद्र जड़ेजा भी शतकीय पारी के चलते बल्लेबाजों की रैंकिंग में 41वें से 34वें स्थान पर अपना कब्जा बना लिया है. इसके अलावा ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में 469 रैंटिंग अंकों के साथ नंबर 1 पर कब्जा किया हुआ है. इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन 330 रैटिंग अंकों के साथ नंबर 2 पर हैं. वहीं गेदबाजों की रैंकिंग में 878 रैंटिंग अंकों के साथ जसप्रीत बुमराह नंबर 1 पर हैं और 839 रैंटिंग प्वाइंट्स के साथ अश्विन नंबर 2 पर बने हुए हैं. टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम के खिलाड़ियों का दबदवा काफी ज्यादा है. ताजा रैंकिंग में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने भी 12 स्थान की छलांग लगाई है. अब वो 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
ये खबर भी पढ़ें: टीम इंडिया की जर्सी में धोनी से मिलना चाहते हैं ध्रुव जुरैल, रांची टेस्ट में मिलने की जताई उम्मीद |