दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टेस्ट रैंकिंग में टॉप 20 से बाहर हुए विराट, 10 साल में पहली बार कोहली का हुआ ऐसा हाल - ICC TEST RANKING VIRAT KOHLI

विराट को अपने खराब फॉर्म का खामियाजा टेस्ट रैंकिंग में भुगतना पड़ा है. 10 साल में पहली बार वो टॉप 20 से बाहर हो गए.

Virat Kohli
विराट कोहली (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 6, 2024, 10:11 PM IST

Updated : Nov 6, 2024, 10:20 PM IST

नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में काफी नुकसान हुआ है. वो अपने क्रिकेट करियर की पिछले 10 सालों की सबसे खराब टेस्ट रैंकिंग पर पहुंच चुके हैं. उनके साथ ऐसा उनके हालिया टेस्ट प्रदर्शन के चलते हुआ है. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा और वो बुरी तरह से विफल रहे. अब उनके फैंस को भी उनकी ताजा रैंकिंग के बाद काफी निराशा हाथ लगी है.

10 साल में पहली बार टॉप 20 से बाहर हुए विराट
आपको बता दें कि विराट कोहली आठ स्थान नीचे खिसक गए और टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिग में टॉप 20 बल्लेबाजों की लिस्ट से बाहर हो चुके हैं. विराट फिलहाल रैंकिंग में 22वें स्थान पर बने हुए हैं. दिसंबर 2014 के बाद यह पहली बार है, जब विराट टॉप-20 से बाहर हो गए हैं. वो पिछले 10 सालों से लगातार टॉप 20 टेस्ट बल्लेबाजों में बने हुए थे. अब वो इससे बाहर हो गए हैं.

विराट के साथ-साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप होने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी दो स्थान गिरकर 26वें स्थान पर पहुंच गए हैं. यशस्वी जयसवाल को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह चौथे स्थान पर हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 90 रन बनाने वाले युवा खिलाड़ी शुबमन गिल रैंकिंग में चार स्थान के सुधार के साथ 16वें स्थान पर पहुंच गये हैं.

दरअसल विराट कोहली का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में काफी निराशाजन रहा है. वो टेस्ट क्रिकेट में स्पिन गेंदबाजों के सामने रन बनाने में सफल नहीं हो पाए हैं. उन्होंने स्पिन के सामने अपना विकेट गंवाया है. पिछले पांच सालों के विराट के टेस्ट आंकड़ों की बात करें तो, वो बहुत निराशाजनक है. विराट के बल्ले से 2020 से लेकर अब तक सिर्फ 2 शतक ही निकले हैं, जो 2023 में आए थे.

ये खबर भी पढ़ें:फ्लॉप शो के बाद क्या वानखेड़े में चलेगा विराट का बल्ला, 2020 से अब तक के आंकड़े बढ़ा रहे चिंता
Last Updated : Nov 6, 2024, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details