नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में काफी नुकसान हुआ है. वो अपने क्रिकेट करियर की पिछले 10 सालों की सबसे खराब टेस्ट रैंकिंग पर पहुंच चुके हैं. उनके साथ ऐसा उनके हालिया टेस्ट प्रदर्शन के चलते हुआ है. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा और वो बुरी तरह से विफल रहे. अब उनके फैंस को भी उनकी ताजा रैंकिंग के बाद काफी निराशा हाथ लगी है.
10 साल में पहली बार टॉप 20 से बाहर हुए विराट
आपको बता दें कि विराट कोहली आठ स्थान नीचे खिसक गए और टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिग में टॉप 20 बल्लेबाजों की लिस्ट से बाहर हो चुके हैं. विराट फिलहाल रैंकिंग में 22वें स्थान पर बने हुए हैं. दिसंबर 2014 के बाद यह पहली बार है, जब विराट टॉप-20 से बाहर हो गए हैं. वो पिछले 10 सालों से लगातार टॉप 20 टेस्ट बल्लेबाजों में बने हुए थे. अब वो इससे बाहर हो गए हैं.