ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में कैसी होगी भारत की प्लेइंग-11, ये बड़े खिलाड़ी होंगे टीम से बाहर - INDIA POSSIBLE PLAYING 11

भारतीय क्रिकेट टीम की इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में प्लेइंग-11 कैसी रह सकती है. उसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं.

IND vs ENG 1st ODI
भारत बनाम इंग्लैंड (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 5, 2025, 2:00 PM IST

नई दिल्ली: भारत बनाम इंग्लैंड पहला वनडे मैच 6 फरवरी (गुरुवार) को खेला जाने वाला है. यह मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे से होगी. इस मैच में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा और इंग्लैंड की कप्तानी जोस बटलर करते हुए नजर आएंगे. इससे पहले हम आपको आज भारत की संभावित प्लेइंग-11 के बारे के बारे में बताने वाले हैं.

रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा ओपनिंग
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले ओपनर के रूप में लगभग तय हैं. टीम इंडिया को दूसरा ओपनर उपकप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल में से चुनना है. यशस्वी के आने से ओपनिंग में दाएं और बाएं हाथ का कॉम्बिनेशन हो जाएगा तो वहीं, गिल के ओपनिंग करने पर दोनों बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज हो जाएंगे. हालंकि जायसवाल ने अभी तक अपना वनडे डेब्यू नहीं किया है. ऐसे में रोहित और गिल के पारी की शुरुआत कर सकते हैं.

IND vs ENG 1st ODI
भारत बनाम इंग्लैंड (IANS Photo)

कौन होगा नंबर 3, 4, और 5
भारत का मिडिल ऑर्डर काफी शॉर्ट नजर आ रहा है. विराट कोहली नंबर 3 पर खेलेंगे. श्रेयस अय्यर नंबर 4 पर खेल सकते हैं. जबकि केएल राहुल नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतर सकते हैं. यह तीनों खिलाड़ी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी रहे थे.

विकेटकीपर को लेकर जबरदस्त जंग
टीम इंडिया की पहली विकेटकीपर च्वाइस ऋषभ पंत होंगे लेकिन अगर पंत को टीम में बतौर विकेटकीपर बैटर मौका मिलेगा तो, केएल राहुल या श्रेयस अय्यर का पत्ता कट सकता है. ऐसे में रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर केएल राहुल के साथ बतौर विकेटकीपर जा सकते हैं और पंत को टीम से बाहर होना पड़ सकता है.

इन तीन ऑलराउंडर्स को मिलेगा मौका
भारत की प्लेइंग-11 में हार्दिक पांड्या बतौर पेस ऑलराउंडर खेल सकते हैं, जबकि रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर बतौर स्पिन ऑलराउंडर नजर आ सकते हैं. इन तीन ऑलराउंडर्स के अलावा कुलदीप यादव एकमात्र प्रमुख स्पिनर हो सकती है. कुलदीप अगर फिट नहीं होते तो उनकी जगह पर, वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया जा सकता है.

IND vs ENG 1st ODI
केएल राहुल, कुलदीप यादव और श्रेयस अय्यर (IANS Photo)

दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम इस मैच में 2 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है, जिसमें एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और दूसरे दाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हो सकते हैं.

भारत की संभावित प्लेइंग-11

  1. रोहित शर्मा (कप्तान)
  2. शुभमन गिल (उपकप्तान)
  3. विराट कोहली
  4. श्रेयस अय्यर
  5. केएल राहुल (विकेटकीपर)
  6. हार्दिक पांड्या (तेज गेदंबाजी, ऑलराउंडर)
  7. रविंद्र जडेजा (स्पिन, ऑलराउंडर)
  8. वाशिंगटन सुंदर (स्पिन, ऑलराउंडर)
  9. कुलदीप यादव
  10. अर्शदीप सिंह
  11. मोहम्मद शमी

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव.

ये खबर भी पढ़ें : गिल के उपकप्तान बनते ही बदले तेवर! कहा- 'रोहित को बताना मेरा काम है', यशस्वी-अभिषेक से मुझे जलन....

नई दिल्ली: भारत बनाम इंग्लैंड पहला वनडे मैच 6 फरवरी (गुरुवार) को खेला जाने वाला है. यह मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे से होगी. इस मैच में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा और इंग्लैंड की कप्तानी जोस बटलर करते हुए नजर आएंगे. इससे पहले हम आपको आज भारत की संभावित प्लेइंग-11 के बारे के बारे में बताने वाले हैं.

रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा ओपनिंग
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले ओपनर के रूप में लगभग तय हैं. टीम इंडिया को दूसरा ओपनर उपकप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल में से चुनना है. यशस्वी के आने से ओपनिंग में दाएं और बाएं हाथ का कॉम्बिनेशन हो जाएगा तो वहीं, गिल के ओपनिंग करने पर दोनों बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज हो जाएंगे. हालंकि जायसवाल ने अभी तक अपना वनडे डेब्यू नहीं किया है. ऐसे में रोहित और गिल के पारी की शुरुआत कर सकते हैं.

IND vs ENG 1st ODI
भारत बनाम इंग्लैंड (IANS Photo)

कौन होगा नंबर 3, 4, और 5
भारत का मिडिल ऑर्डर काफी शॉर्ट नजर आ रहा है. विराट कोहली नंबर 3 पर खेलेंगे. श्रेयस अय्यर नंबर 4 पर खेल सकते हैं. जबकि केएल राहुल नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतर सकते हैं. यह तीनों खिलाड़ी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी रहे थे.

विकेटकीपर को लेकर जबरदस्त जंग
टीम इंडिया की पहली विकेटकीपर च्वाइस ऋषभ पंत होंगे लेकिन अगर पंत को टीम में बतौर विकेटकीपर बैटर मौका मिलेगा तो, केएल राहुल या श्रेयस अय्यर का पत्ता कट सकता है. ऐसे में रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर केएल राहुल के साथ बतौर विकेटकीपर जा सकते हैं और पंत को टीम से बाहर होना पड़ सकता है.

इन तीन ऑलराउंडर्स को मिलेगा मौका
भारत की प्लेइंग-11 में हार्दिक पांड्या बतौर पेस ऑलराउंडर खेल सकते हैं, जबकि रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर बतौर स्पिन ऑलराउंडर नजर आ सकते हैं. इन तीन ऑलराउंडर्स के अलावा कुलदीप यादव एकमात्र प्रमुख स्पिनर हो सकती है. कुलदीप अगर फिट नहीं होते तो उनकी जगह पर, वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया जा सकता है.

IND vs ENG 1st ODI
केएल राहुल, कुलदीप यादव और श्रेयस अय्यर (IANS Photo)

दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम इस मैच में 2 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है, जिसमें एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और दूसरे दाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हो सकते हैं.

भारत की संभावित प्लेइंग-11

  1. रोहित शर्मा (कप्तान)
  2. शुभमन गिल (उपकप्तान)
  3. विराट कोहली
  4. श्रेयस अय्यर
  5. केएल राहुल (विकेटकीपर)
  6. हार्दिक पांड्या (तेज गेदंबाजी, ऑलराउंडर)
  7. रविंद्र जडेजा (स्पिन, ऑलराउंडर)
  8. वाशिंगटन सुंदर (स्पिन, ऑलराउंडर)
  9. कुलदीप यादव
  10. अर्शदीप सिंह
  11. मोहम्मद शमी

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव.

ये खबर भी पढ़ें : गिल के उपकप्तान बनते ही बदले तेवर! कहा- 'रोहित को बताना मेरा काम है', यशस्वी-अभिषेक से मुझे जलन....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.