नई दिल्ली:आईसीसी की ओर से ताजा टी20 रैंकिंग जारी की गई है, जिसमें भारतीय क्रिकेटर का जलवा देखने को मिला है. इंग्लैंड के खिलाफ अपनी टर्न होती हुई गेंदों से तहलका मचा रहे वरुण चक्रवर्ती आईसीसी टी20 रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. इसके साथ ही बल्लेबाजी रैंकिंग में तिलक वर्मा को एक स्थान का फायदा हुआ है.
वरुण चक्रवर्ती का गेंदबाजी रैंकिंग में धमाल आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती का जलवा देखने को मिला है. वरुण ने 25 स्थान की छलांग लगाई है. इस समय उनके 679 रेटिंग प्वाइंट्स हैं, जिनकी मदद से वह पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने राजकोट में 5 विकेट लिए थे. इंग्लैंड के आदिल राशिद एक स्थान की छलांग लगाकर नंबर 1 पर पहुंच गए हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के अकील हुसैन 707 को पीछे छोड़ दिया है.
अब राशिद के 718 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दुनिया के पहले गेंदबाज बने हुए हैं. उन्होंने दोबारा से अपने पहले नंबर के स्थान को हासिल कर लिया है. टॉप 10 गेंदबाजों में भारती के पेसर अर्शदीप सिंह 664 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ 9वें, रवि बिश्नोई 659 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ 10वें और अक्षर पटेल 645 अंकों के साथ 11वें स्थान पर बने हुए हैं.
तिलक वर्मा ने हासिल किया दूसरा स्थान तिलक वर्मा ने टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में एक स्थान की छलांग लगाई है. अब तिलक 832 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 72 रनों की नाबाद पारी खेल दूसरे टी20 में भारत को जीत दिलाई थी. इसके साथ ही कप्तान सूर्यकुमार यादव 763 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बने हुए हैं. इस समय टॉप टी20 बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड हैं, जिनके पास सबसे ज्यादा 855 प्वाइंट्स हैं. यशस्वी जायसवाल एक स्थान नीचे गिरकर 8 से 9वें स्थान पर आ गए हैं.
हार्दिक पांड्या का ऑलराउंडर की जगह पर कब्जा हार्दिक पांड्या ने आईसीसी टी20 रैंकिंग ऑलराउंडर की लिस्ट में अपना टॉप का स्थान बरकरार रखा है. हार्दिक 255 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दुनिया के पहले टी20 ऑलराउंडर बने हुए हैं. उनके अलावा कोई अन्य भारतीय ऑलराउंडर टॉप 10 की लिस्ट में शामिल नहीं है. अक्षर पटेल 158 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ 12वें स्थान पर काबिज हैं.