नई दिल्ली: टी20 रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने के लिए मिला है. टीम इंडिया ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के साथ 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी, जिसे भारत ने 3-1 से जीता था. इस मैच में इंडियन प्लेयर्स का दबदबा देखने के लिए मिला था. अब इस प्रदर्शन का असर आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा टी20 रैंकिंग में देखने के लिए मिला है. हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा का जलवा रैंकिंग में देखने के लिए मिला है.
हार्दिक पांड्या ने नंबर 1 पर जमाई बादशाहत, तिलक वर्मा ने तबाही मचाते हुए नंबर 3 पर किया कब्जा - ICC T20 RANKINGS
आईसीसी टी20 रैंकिंग में हार्दिक पांड्या नंबर 1 ऑलराउंडर बन गए हैं. जबकि तिलक वर्मा बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
Published : Nov 20, 2024, 3:29 PM IST
हार्दिक पांड्या ने नंबर 1 पर किया कब्जा
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने ताजा टी20 रैंकिंग में कमाल करते हुए नंबर 1 ऑलराउंडर की पोजीशन पर कब्जा किया है. अब हार्दिक दुनिया भर के नंबर 1 टी20 ऑलराउंडर बन गए हैं. हार्दिक ने तीसरे नंबर से 2 स्थानों की छलांग लगाते हुए इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को पछाड़कर नंबर 1 के स्थान पर कब्जा किया है. पांड्या अब 244 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दुनिया के नंबर 1 टी20 ऑलराउंडर हैं.
तिलक वर्मा ने पलट दी बाजी
टीम इंडिया के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो टी0 मैचों में 2 शतक लगाने का इनाम मिला है. अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों में 280 रन बनाकर मैन ऑफ द सीरीज बनने वाले तिलक को ताजा आईसीसी रैंकिंग में बहुत बड़ा फायदा हुआ है. तिलक 72वें स्थान से उठकर दुनिया के नंबर 3 टी20 बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 69 पायदान की छलांग लगाते हुए 806 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है.
तिलक वर्मा से ऊपर फिल साल्ट 828 प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर और ट्रेविस हेड 855 प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर मौजूद हैं. बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में चौथे नंबर पर 788 प्वाइंट्स के साथ सूर्यकुमार यादव हैं. तो वहीं 8वें नंबर पर 706 प्वाइंट्स के साथ यशस्वी जायसवाल मौजूद हैं. टी20 बॉलिंग रैंकिंग की बात करें तो 8वें नंबर रवि बिश्नोई 666 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ मौजूद हैं, जबकि 9वें नंबर पर अर्शदीप सिंह 656 प्वाइंट्स के साथ बने हुए हैं.