नई दिल्ली : ओलंपिक खेलों में शामिल होने के बाद अब क्रिकेट युवा ओलंपिक में भी शामिल हो सकता है. माना जा रहा है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के बीच क्रिकेट को युवा ओलंपिक में शामिल करने को लेकर बड़ी डील हो सकती है.
युवा ओलंपिक में शामिल हो सकता है क्रिकेट
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी ने संकेत दिया है कि वह 2030 में युवा ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के लिए आईओसी के साथ मिलकर काम कर सकता है. ICC के इस दावे का आधार पिछले साल भारत सरकार की उस घोषणा से उपजा है जिसमें उसने कहा था कि वह 2036 ओलंपिक के अलावा मुंबई में 2030 युवा ओलंपिक खेलों (YOG) के लिए बोली लगाने का इरादा रखता है.
ICC के विकास महाप्रबंधक विलियम ग्लेनराइट ने विवेक गोपालन को भेजे गए ईमेल में पॉजिटिव जवाब देते हुए कहा, 'यह एक अच्छा विचार है और हम इस पर विचार कर सकते हैं'. गोपालन के ईमेल और ग्लेनराइट के जवाब की कॉपी आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डिस, वसीम खान, क्लेयर फर्लांग और क्रिस टेटली को भी भेजी गई.
भारत ने जताई ओलंपिक मेजबानी की इच्छा
गोपालन ने तर्क दिया है कि 'मुंबई द्वारा 2030 YOG की मेजबानी के लिए बोली लगाने से युवा ओलंपिक खेलों (YOG) में क्रिकेट के लिए मजबूत संभावना है'. उन्होंने ICC अधिकारी को यह भी लिखा है कि 'भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कम किसी व्यक्ति ने अब सार्वजनिक रूप से भारत की 2030 YOG और 2036 ओलंपिक दोनों की मेजबानी करने की इच्छा की घोषणा की है'.