नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व सचिव जय शाह ने अब आईसीसी अध्यक्ष का पद संभाल लिया है. उन्होंने रविवार यानी 1 दिसंबर से आईसीसी के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला लिया और अब वो इस पद पर 2 साल तक बने रहेंगे. इसके बाद से कई फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि जय शाह की सैलरी कितनी होगी. तो आज हम आपको उनकी सैलरी के बारे में बताने वाले हैं.
जय शाह की सैलरी कितनी है? ICC में उच्च पदों पर रहने वालों के लिए कोई विशेष वेतन नहीं है. हालांकि बोर्ड उनके कर्तव्यों के अनुरूप विशेष भत्ते और सुविधाएं प्रदान करता है. आईसीसी से संबंधित बैठकों और दौरों में भाग लेने के दौरान दैनिक भत्ता, यात्रा और होटल आवास प्रदान किया जाता है. आईसीसी ने अभी तक इस रकम के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है. लेकिन, खबर सामने आई है कि ICC का भत्ता भी लगभग बीसीसीआई के समान ही हैं.
बीसीसीआई के अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के पद पर रहने वाले अधिकारियों को 1000 डॉलर का भत्ता मिलता है, जो सभी खर्चों सहित लगभग 82 हजार रुपये है. अगर टीम इंडिया रोजाना आईसीसी की बैठकों या विदेशी दौरों पर जाती है तो उन्हें फर्स्ट क्लास फ्लाइट में यात्रा करने की सुविधा मिलती है.
आपको बता दें कि 35 वर्षीय जय शाह को ICC अध्यक्ष पद संभालने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बनने का गौरव प्राप्त हुआ है. इसके अलावा वह आईसीसी अध्यक्ष का पद संभालने वाले पांचवें भारतीय हैं. इससे पहले जगमोहन डालमिया (1997-2000), शरद पवार (2010-12), एन श्रीनिवासन (2014-15) और शशांक मनोहर (2015-2020) आईसीसी अध्यक्ष रह चुके हैं.
जय शाह को आईसीसी चेयरमैन के पद के लिए निर्विरोध चुना गया था. अब जय शाह के पास बतौर आईसीसी चेयरमैन काफी पावर मौजूद है, जिसका फायदा वो भारत और विश्व क्रिकेट की तरक्की के लिए करते हुए नजर आएंगे.