हैदराबाद:भारत के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने शनिवार, 28 दिसंबर, 2024 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी ज्यादा सराहना की जा रही है. वही अब खुद नीतीश ने एक्स पर दिल और हंसने वाली इमोजी के साथ मोहम्मद सिराज के लिए एक पोस्ट लिखा है.
'मुझे भी सिराज भाई पर विश्वास है'
नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने पहले टेस्ट शतक के बाद सोशल मीडिया पर लिखा, 'मुझे भी सिराज भाई पर विश्वास है'. इस पोस्ट को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और फैंस इस पर मजेदार कमेंट करके रीट्वीट भी कर रहे है. बता दें कि रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध चौथे टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया में शतक बनाने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी बनकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया है.
नीतीश की नाबाद 105 रनों की शानदार पारी
मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन जब भारत 161 पर अपने 6 विकेट खो दिया था तो फिर क्रीज पर नीतीश आए. उस समय मेहमान टीम को फॉलोऑन से बचने के लिए कम से कम 115 रनों की जरूरत थी और फिर 21 वर्षीय खिलाड़ी ने 176 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 105 रनों की शानदार पारी खेली. रेड्डी ने लगभग हर टेस्ट मैच में 30+ रन की महत्वपूर्ण पारी खेली.
भारतीय प्रशंसकों का दिल उस वक्त टूटा
भारतीय प्रशंसकों का दिल तब भर आया जब वाशिंगटन सुंदर (50) और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दस गेंदों के भीतर आउट हो गए, जिससे भारत का स्कोर 350/9 हो गया और पैट कमिंस के ओवर में तीन गेंदें शेष रह गईं. आखिरी बल्लेबाज मोहम्मद सिराज थे.