नई दिल्ली:भारत के घरेलू टुर्नामेन्ट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बन गया. इस मैच में एक पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी बना. टूर्नामेंट के पहले दौर में भाग लेने वाले भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को इस मैच में शामिल नहीं किया गया था.
टी20 क्रिकेट के इतिहास का सर्वोच्च स्कोर
दरअसल गुरुवार, 5 दिसंबर, 2024 को क्रुणाल पंड्या की अगुआई वाली बड़ौदा का मैच इंदौर में सिक्किम के खिलाफ खेला गया. उसी मैच में बड़ौदा ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 37 छक्को के साथ 349 रन बनाए. जो टी20 क्रिकेट के इतिहास का सर्वोच्च स्कोर है.
इसके अलावा बड़ौदा भारत की घरेलू टी20 प्रतियोगिता में 300 से अधिक का स्कोर बनाने वाली पहली टीम भी बन गई. पिछला सर्वोच्च टीम स्कोर 275 रन था जो पंजाब ने 2023 में आंध्र के खिलाफ बनाया था.
बड़ौदा के बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी
बड़ौदा के सलामी बल्लेबाज शाश्वत रावत (16 गेंदों पर 43 रन) और अभिमन्यु सिंह (17 गेंदों पर 53 रन) ने पारी की धमाकेदार शुरुआत की और मात्र 31 गेंदों पर 92 रनों की साझेदारी की. हालांकि, बल्लेबाज भानु पनिया ने बड़ौदा की पारी की अगुआई की और मात्र 51 गेंदों पर 134 रन बनाकर नाबाद रहे.