हल्द्वानी (उत्तराखंड): इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में 38वें राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है. अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के परिसर के इंडोर स्टेडियम में फेंसिंग (तलवारबाजी) प्रतियोगिता के चौथे दिन हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा रहा. जहां हरियाणा की टीम ने तीन स्वर्ण पदक जीतकर हैट्रिक लगाई है.
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में फेंसिंग प्रतियोगिता में प्रथम पाली में महिला टीम मैच का आयोजन हुआ. जहां फाइनल में हरियाणा का मुकाबला पंजाब से हुआ. हरियाणा ने 45-20 के अंतर से जीत दर्ज कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. पंजाब को रजत और तमिलनाडु व जम्मू-कश्मीर को कांस्य पदक मिला. पुरुष वर्ग के फाइनल इवेंट में हरियाणा ने सर्विसेज को 45-37 के अंतर से हराकर स्वर्ण जीता.सर्विसेज को रजत और बिहार व मणिपुर को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. पुरुष वर्ग के इवेंट में हरियाणा ने जम्मू-कश्मीर को 45-41 के अंतर से हराकर स्वर्ण अपने नाम किया.