दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पेरिस पैरालंपिक के समापन समारोह में हरविंदर और प्रीति होंगे भारत के ध्वजवाहक - Paris Paralympics 2024 - PARIS PARALYMPICS 2024

Paris Paralympics 2024 closing ceremony : पेरिस पैरालंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में तीरंदाज हरविंदर सिंह और धाविका प्रीति पाल भारत के ध्वजवाहक होंगे. पढे़ं पूरी खबर.

Harvinder Singh and Preeti Pal
हरविंदर सिंह और प्रीति पाल (AP and ANI Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 6, 2024, 7:58 PM IST

पेरिस (फ्रांस) : स्वर्ण पदक विजेता तीरंदाज हरविंदर सिंह और पैरालम्पिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला फर्राटा धाविका प्रीति पाल पेरिस खेलों के समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे.

33 वर्ष के हरविंदर पैरालम्पिक में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय तीरंदाज हैं. उन्होंने टोक्यो में 2021 में कांस्य पदक जीता था. उन्होंने कहा, 'भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतना सपना सच होने जैसा है. अब समापन समारोह में भारत का ध्वजवाहक होना तो सबसे बड़ा सम्मान है. यह जीत उन सभी के लिए है जिन्हें मुझ पर भरोसा था. उम्मीद है कि मैं कइयों को अपने सपने पूरे करने की प्रेरणा दे सकूंगा'.

वहीं, महिलाओं की टी35 100 और 200 मीटर स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाली 23 वर्ष की प्रीति ने कहा, 'भारत का ध्वजवाहक होना गर्व की बात है. यह सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि विषमताओं से निकलकर देश को गौरवान्वित करने वाले हर पैरा एथलीट के लिए है'.

इसे लेकर भारतीय दल के अभियान प्रमुख सत्य प्रकाश सांगवान ने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन से भावी पीढी को प्रेरणा मिलेगी. बता दें कि, भारत अभी तक 6 स्वर्ण, 9 रजत और 11 कांस्य समेत कुल 26 पदक जीत चुका है जो पैरालम्पिक में उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details