दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मेडिकल रिपोर्ट में मुक्केबाज इमान खलीफ निकली 'पुरुष', हरभजन सिंह हुए आगबबूला - HARBHAJAN SINGH ON IMANE KHELIF

लीक मेडिकल रिपोर्ट में इमान खलीफ के पुरुष होने के दावों के बाद पूर्व भारतीय स्पिनर ने गुस्से में एक नई मांग कर दी है.

Harbhajan singh and Imane Khelif
हरभजन सिंह और इमान खलीफ (ANI and AFP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 6, 2024, 3:20 PM IST

नई दिल्ली : अल्जीरियाई मुक्केबाज इमान खलीफ, पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 66 किग्रा श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतकर चर्चाओं में आईं थी, जबकि सोशल मीडिया पर कई लोगों ने खेलों के लिए उनकी पात्रता पर सवाल उठाए थे.

इमान खलीफ के पुरुष होने का दावा
खलीफ, जिन्हें कई लोगों ने जैविक पुरुष करार दिया था, अब एक बार फिर मुश्किल में फंस गई हैं, क्योंकि लीक हुई मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टि की गई है कि मुक्केबाज वास्तव में पुरुष है. भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भी अब इस मुद्दे को लेकर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और ओलंपिक आयोजकों से उनका गोल्ड मेडल वापस लेने को कहा है.

ओलंपिक गोल्ड मेडल के साथ बॉक्सर इमान खलीफ (AFP Photo)

मेडिकल रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
मूल रूप से फ्रांसीसी पत्रकार जाफर ऐत औदिया द्वारा प्राप्त की गई लीक हुई मेडिकल रिपोर्ट का का दावा है कि मुक्केबाज में 'इंटरनल अंडकोष और XY क्रोमोसोम' हैं. मेडिकल रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि खलीफ 5-अल्फा रिडक्टेस की कमी से प्रभावित थी, जो आनुवंशिक पुरुषों में पाया जाने वाला एक सेक्सुअल डिसऑर्डर है.

हरभजन सिंह हुए आगबबूला
इमान खलीफ को पुरुष करार करने वाली लीक मेडिकल रिपोर्ट को देखकर भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह आगबबूला हो गए. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ओलंपिक समिति से खलीफ से मेडल वापस लेने की बात कही. उन्होंने लिखा, '@ओलंपिक, उनका स्वर्ण पदक वापस ले लो. यह उचित नहीं है'.

लीक मेडिकल रिपोर्ट ने मचाया बवाल
माना जा रहा है कि मेडिकल रिपोर्ट पेरिस के क्रेमलिन-बिसेट्रे अस्पताल और अल्जीयर्स के मोहम्मद लामिन डेबागिन अस्पताल के विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई है. उक्त रिपोर्ट मूल रूप से जून 2023 में तैयार की गई थी.

रिपोर्ट में खलीफ के जैविक लक्षणों, जैसे कि आंतरिक अंडकोष का अस्तित्व और गर्भाशय की कमी के बारे में विस्तार से बताया गया है. रेडक्स की रिपोर्ट के अनुसार, एमआरआई रिपोर्ट में माइक्रो पेनिस की उपस्थिति का भी सुझाव दिया गया है.

आईबीए ने लगाया था प्रतिबंध
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, इमान खलीफ को 2023 में अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया था. उन्हें नई दिल्ली में विश्व चैम्पियनशिप गोल्ड मेडल फाइट में भाग लेने से भी रोक दिया गया था.

खलीफ ने की थी महिला होने की घोषणा
इससे पहले, लिंग विवाद के जवाब में, खलीफ ने पहले घोषणा की थी कि वह वास्तव में एक महिला हैं. उन्होंने कहा था, 'मैं किसी भी अन्य महिला की तरह एक महिला हूं'. मैं एक महिला के रूप में पैदा हुई, मैं एक महिला के रूप में रहती हूं, और मैं योग्य हूं'.

एलन मस्क और राउलिंग के खिलाफ की शिकायत
खलीफ ने यह भी दावा किया था कि पूरा लिंग विवाद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, लेखिका जेके राउलिंग और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क द्वारा शुरू किया गया था. उन्होंने कथित 'बढ़ी हुई साइबर उत्पीड़न की घटनाओं' के लिए एक आपराधिक शिकायत में राउलिंग और मस्क का नाम भी लिया था.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details