नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. अब उनको लेकर एक और बुरी खबर सामने आई है, जिससे उनके फैंस का दिल टूट गया है. दरअसल शमी चोट के चलते आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं. पीटीआई के रिपोर्ट्स के अनुसार शमी पूरे आईपीएल से बाहर हो चुके हैं. वो अपने टखने की सर्जरी कराने के लिए ब्रिटेन जाएंगे.
मोहम्मद शमी का आईपीएल से बाहर होना शुभमन गिल के लिए भी चिंता का विषय है. हार्दिक पांड्या के गुजरात टाइटंस की कप्तानी छोड़ने के बाद शुभमन गिल को टीम की कमान मिली है. वो अब अपने मुख्य तेज गेंदबाज के बिना आईपीएल 2024 में उतरने वाले हैं. ऐसे में नए नवेले कप्तान शुभमन गिल के लिए शमी के बिना खेलना आसान नहीं होगा.