नई दिल्ली :आईपीएल 2024 का 45वां मुकाबला फाफ डू प्लेसिस के नेतृत्व वाली आरसीबी और शुभमन गिल के नेतृत्व वाली गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच सीजन का पहला मुकाबला होगा. हालांकि, सभी टीमें हर टीम के साथ एक-एक मुकाबला खेल चुकी हैं. जब दोनों टीमें उतरेंगी तो दोनों का इरादा जीत हासिल कर अपनी स्थिति और मजबूत करने का होगा.
दोनों टीमों का अब तक का प्रदर्शन
बेंगलुरु के सीजन में अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो उनका यह सीजन अब तक खराब रहा है. बेंगलुरु ने अभी तक 9 मैच खेले हैं जिसमें उसने अभी तक 2 मैचों में जीत हासिल हुई है जबकि 2 मैच में जीत हासिल हुई है. वहीं गुजरात ने भी अभी तक 9 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 4 मैचों में जीत हासिल की है और पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.
RCB बनाम GT हेड टू हेड
आरसीबी बनाम जीटी के बीच हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो गुजरात को पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 3 मैच खेले गए हैं जिसमें गुजरात ने 2 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं आरसीबी एक मुकाबला ही जीत पाई है. आरसीबी जब खेलने उतरेगी तो उसको इरादा हेड टू हेड आंकड़ों को बराबर करने का होगा.
पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर और आईपीएल मैचों की तरह रनों की बरसात देखने को नहीं मिलेगी. क्योंकि इस मैदान पर 4 मैचों की 8 पारी में यहां सिर्फ एक बार 200 का स्कोर बना है और यहां खेले गए पिछले मुकाबले में गुजरात की टीम सिर्फ 89 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. दोनों टीमों के बीच हाईस्कोरिंग तो नहीं बल्कि कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.