ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार के बादशाह बन गए केजरीवाल...रमेश बिधूड़ी का आप सरकार पर हमला - CHARGESHEET AGAINST AAP GOVERNMENT

-दिल्ली बीजेपी ने AAP सरकार के खिलाफ जारी किया आरोप पत्र. -बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी
पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 4 hours ago

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ सोमवार को आरोप पत्र जारी किया. इस आरोप पत्र को भाजपा दिल्ली प्रदेश द्वारा गठित समिति ने तैयार किया है. आरोप पत्र समिति के सदस्य एवं पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने ईटीवी भारत से बताया कि 40 पेज के आरोप पत्र में हमारी तरफ से भ्रष्टाचार सबसे गंभीर मुद्दा है. केजरीवाल भ्रष्टाचार के खिलाफ आए थे और भ्रष्टाचार के बादशाह बन गए. उनके तीन-तीन मंत्री, एक सांसद और 10 विधायक भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए हैं.

केजरीवाल भ्रष्टाचार के बादशाह: रमेश बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल जो घोषणाएं कर रहे हैं, संजीवनी योजना, स्कॉलरशिप योजना, यह सब नौटंकी है. उन्होंने पहले भी नौटंकी की थी कि फ्री वाई-फाई दूंगा, सिक्योरिटी नहीं लूंगा, बंगला नहीं लूंगा, गाड़ी नहीं लूंगा. वह सारे काम केजरीवाल ने किए, जो पिछले 10 साल में जिनके लिए मना किया था. यह सब बातें दिल्ली की जनता को याद दिलानी पड़ेगी. इन सभी चीजों को लेकर 40 पेज का आरोप पत्र तैयार किया गया है, जिसको लेकर हम जनता के बीच जाएंगे और लोगों को केजरीवाल के झूठे वादों के बारे में बताएंगे. केजरीवाल के सभी भ्रष्टाचार के बारे में तथ्यों के साथ इस आरोप पत्र में जानकारी दी गई है.

भाजपा द्वारा AAP सरकार के खिलाफ जारी किया गया आरोप पत्र (ETV Bharat)

केजरीवाल सरकार की घोषणाओं की हकीकत: आरोप पत्र समिति के अन्य सदस्य एवं भाजपा नेता हरीश खुराना ने कहा कि हमने इस आरोप पत्र को तैयार करने के लिए RTI के माध्यम से और ग्राउंड पर केजरीवाल सरकार की घोषणाओं की हकीकत को देखकर तथ्य इकट्ठा किया. उसके बाद इस आरोप पत्र को तैयार किया. इसको तैयार करने में आरोप पत्र समिति की सदस्य पूर्व महापौर आरती मेहरा, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान, राजकुमार विरमानी, कपिल मिश्रा सहित अन्य सदस्यों ने मिलकर काम किया. हमारे आरोप पत्र में केजरीवाल के सभी झूठे वादों की पोल खोली गई है. अब इस आरोप पत्र को लोगों के घर-घर पहुंचा जाएगा और केजरीवाल का असली चेहरा लोगों को दिखाया जाएगा. बता दें कि भाजपा अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र के रूप में दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पेश करेगी.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ सोमवार को आरोप पत्र जारी किया. इस आरोप पत्र को भाजपा दिल्ली प्रदेश द्वारा गठित समिति ने तैयार किया है. आरोप पत्र समिति के सदस्य एवं पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने ईटीवी भारत से बताया कि 40 पेज के आरोप पत्र में हमारी तरफ से भ्रष्टाचार सबसे गंभीर मुद्दा है. केजरीवाल भ्रष्टाचार के खिलाफ आए थे और भ्रष्टाचार के बादशाह बन गए. उनके तीन-तीन मंत्री, एक सांसद और 10 विधायक भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए हैं.

केजरीवाल भ्रष्टाचार के बादशाह: रमेश बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल जो घोषणाएं कर रहे हैं, संजीवनी योजना, स्कॉलरशिप योजना, यह सब नौटंकी है. उन्होंने पहले भी नौटंकी की थी कि फ्री वाई-फाई दूंगा, सिक्योरिटी नहीं लूंगा, बंगला नहीं लूंगा, गाड़ी नहीं लूंगा. वह सारे काम केजरीवाल ने किए, जो पिछले 10 साल में जिनके लिए मना किया था. यह सब बातें दिल्ली की जनता को याद दिलानी पड़ेगी. इन सभी चीजों को लेकर 40 पेज का आरोप पत्र तैयार किया गया है, जिसको लेकर हम जनता के बीच जाएंगे और लोगों को केजरीवाल के झूठे वादों के बारे में बताएंगे. केजरीवाल के सभी भ्रष्टाचार के बारे में तथ्यों के साथ इस आरोप पत्र में जानकारी दी गई है.

भाजपा द्वारा AAP सरकार के खिलाफ जारी किया गया आरोप पत्र (ETV Bharat)

केजरीवाल सरकार की घोषणाओं की हकीकत: आरोप पत्र समिति के अन्य सदस्य एवं भाजपा नेता हरीश खुराना ने कहा कि हमने इस आरोप पत्र को तैयार करने के लिए RTI के माध्यम से और ग्राउंड पर केजरीवाल सरकार की घोषणाओं की हकीकत को देखकर तथ्य इकट्ठा किया. उसके बाद इस आरोप पत्र को तैयार किया. इसको तैयार करने में आरोप पत्र समिति की सदस्य पूर्व महापौर आरती मेहरा, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान, राजकुमार विरमानी, कपिल मिश्रा सहित अन्य सदस्यों ने मिलकर काम किया. हमारे आरोप पत्र में केजरीवाल के सभी झूठे वादों की पोल खोली गई है. अब इस आरोप पत्र को लोगों के घर-घर पहुंचा जाएगा और केजरीवाल का असली चेहरा लोगों को दिखाया जाएगा. बता दें कि भाजपा अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र के रूप में दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पेश करेगी.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.