धीरज सजवाण, देहरादून:उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल को लेकर महज एक हफ्ते का समय बचा है. ऐसे में जोर शोर से तैयारियां मुकम्मल की जा रही है. वहीं, उद्घाटन समारोह का फाइनल लेआउट क्या रहेगा? किस तरह से एक भव्य शो होने जा रहा है? इस बारे में आयोजकों ने जानकारी दी.
पीएम मोदी करेंगे 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य आगाज:उत्तराखंड में 28 जनवरी से 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य आगाज करेंगे. यह आयोजन उत्तराखंड के लिए इसलिए भी ज्यादा महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष का पहला बड़ा आयोजन है. वहीं, राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर महज एक हफ्ते का समय बचा है. ऐसे में इस भव्य समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रही है.
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगी ओपनिंग सेरेमनी:इसी कड़ी में नेशनल गेम्स के इवेंट्स करवा रही दीपाली डिजाइन एंड एक्जीबिट्स कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरव कौशिक से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. गौरव कौशिक ने बताया कि देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को ओपनिंग सेरेमनी के लिए पूरी तरह से सजाया जा रहा है. ओपनिंग सेरेमनी अगले मंगलवार यानी 28 जनवरी को होगी.
कल से आर्टिस्ट देंगे परफॉर्मेंस:उन्होंने बताया कि मैदान के बीच में एक 60 फीट ऊंची 365 वीडियो वॉल तैयार की जा रही है. जिस पर लाइट प्रोटेक्शन के माध्यम से फील्ड के हर कोने में वीडियो शो देखा जा सकेगा. इसके अलावा राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इसी वीडियो वॉल के चारों तरफ थ्री लेवल स्टेज तैयार किया जा रहा है, जिस पर कल 3 से 4 हजार आर्टिस्ट अलग-अलग समय में अपनी परफॉर्मेंस देंगे.