मैदान पर दिखा कोहली-गंभीर का याराना, ग्राउंड पर ऐसा कुछ हुआ जिसने फैन्स का जीता दिल - VIRAT GAMBHIR VIRAL FRIENDSHIP - VIRAT GAMBHIR VIRAL FRIENDSHIP
Virat Kohli and Gautam Gambhir : ग्रीन पार्क क्रिकेट ग्राउंड में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच याराना देखा गया. दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. पढ़ें पूरी खबर...
कानपुर : भारत बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर से दूसरे टेस्ट मैच खेला जाएगा जिसको लेकर बुधवार को पहले सत्र में जहां बांग्लादेश की टीम ने जमकर प्रैक्टिस की तो वहीं दूसरे सत्र में भारतीय टीम ने भी जमकर पसीना बहाया. लेकिन प्रैक्टिस सत्र के दौरान हेड कोच गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच की एक तस्वीर भी सामने आई है जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
इस वायरल फोटो में हेड कोच गौतम गंभीर विराट कोहली की दाढ़ी पर हाथ लगाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वायरल तस्वीर को फैन अब काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच को लेकर बुधवार को भारतीय टीम ने उमस भरी गर्मी के बीच जमकर मैदान में पसीना बहाया. इस प्रैक्टिस सेक्शन में सभी खिलाड़ियों ने अपनी हिस्सेदारी दर्ज कराई.
जब सभी खिलाड़ी स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान पूरी तरह से जोश में नजर आ रहे थे. इस दौरान स्टेडियम में एक ऐसी तस्वीर कैप्चर हुई जो की सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हो गई. यहां जब हेड कोच गौतम गंभीर और विराट कोहली एक दूसरे से बातचीत कर रहे थे. तभी गौतम गंभीर ने विराट कोहली की दाढ़ी पर हाथ लगाया.
ऐसा माना जा रहा है, कि विराट की दाढ़ी पर कुछ लगा हुआ था जिसे गौतम ने हाथ से हटा दिया. हालांकि गंभीर का विराट की दाढ़ी पर हाथ लगाना कैमरे में कैद हो गया और अब यह तस्वीर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. जिसे फैन अब काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं.
बता दे की भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश की टीम को करारी शिकस्त देते हुए इस श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है. चेन्नई में जहां भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक तरफा जीत दर्ज की थी.लेकिन पहले टेस्ट मैच में विराट का बल्ला खामोश रहा था.
विराट चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 17 ही रन बना सके थे. ऐसे में अब कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में फैंस को उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें हैं कि दूसरे टेस्ट मैच में विराट के बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिलेगी.
बुधवार को प्रैक्टिस सेक्शन के दौरान भी उनके बल्ले से कई हवाई फायर शॉर्ट भी देखने को मिले. जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने काफी ज्यादा पसंद भी किया. विराट के लिए यह साल अच्छा नहीं रहा है T20 वर्ल्ड कप फाइनल में कोहली के बल्ले से जरूर अर्धशतक आया था. लेकिन इसके अलावा उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी अभी तक देखने को नहीं निकली है.