गढ़वाः जिला की बेटियां खेल के क्षेत्र में अपना लोहा मनवा चुकी हैं. पहले कुश्ती में जिला का नाम रौशन किया अब घुड़सवारी में भी गढ़वा की बेटी आगे निकल रही हैं. जिला के नगर उंटारी प्रखंड की आरूषि चौबे ने अपनी प्रतिभा के बल पर राष्ट्रीय स्तर की घुड़सवारी प्रतियोगिता के लिए चयनीत हुई हैं.
13 वर्ष की उम्र में आरूषि ने हासिल की सफलता
आरूषि के पिता अधिवक्ता नित्यानंद चौबे ने बताया कि आरूषि शुरू से ही पढ़ाई में अग्रसर और बेहतर है. साथ ही उसकी रुचि खेलकूद में बचपन से ही रही है. उन्होंने बताया कि खेल की वजह से ही आज घर आज पुरस्कार से भरा हुआ है. पहले तो उनको लगा कि ये सब कुछ नहीं बस क्षणिक है लेकिन बेटी की सफलता के बाद आज इनका इरादा बदला हुआ है. अब वे बेटी को इस क्षेत्र में आगे तक ले जाना चाहते हैं.
गढ़वा जिला के अनुमंडल बंशीधर नगर निवासी अधिवक्ता नित्यानंद चौबे की बड़ी पुत्री आरूषि चौबे घुड़सवारी के राष्ट्रीय प्रतीस्पर्धा के लिए चयनित हुईं. इसका आयोजन राजस्थान के जोधपुर में जोधपुर पोलो एंड एक्सप्रेस क्लब इंस्टीट्यूशन द्वारा किया गया.
इस प्रतियोगिता का आयोजन ट्रेन फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले किया गया. राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए बालक एवं बालिका वर्ग से दो-दो का चयन किया गया. अंडर 16 की इस प्रतियोगिता में महज 13 वर्ष की उम्र में आरूषि ने यह सफलता हासिल की है.