जो कोहली-विलियमसन न कर सके वो रोहित और बाबर ने कर दिखाया, क्रिकेट इतिहास के 4 कप्तान जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में जड़ा शतक - ROHIT SHARMA HUNDRED AS CAPTAIN
विराट कोहली, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और जो रूट के नाम बतौर कप्तान टी20 फॉर्मेट में एक भी शतक नहीं हैं.
हैदराबाद: किसी भी खिलाड़ी के लिए अपने देश की कप्तानी करना हमेशा एक बड़ी चुनौती होती है. इतिहास बताता है कि कप्तान बनने पर खिलाड़ी अधिक दबाव महसूस करते हैं और ठीक से प्रदर्शन नहीं कर पाते. लेकिन कुछ ऐसे क्रिकेटर भी हैं जो इस दबाव का मज़ा लेते हैं और व्यक्तिगत तौर पर भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं. जैसे विराट कोहली और रिकी पोंटिंग, क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों के पास बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 41 सेंचुरी है लेकिन ये सिर्फ वनडे और टेस्ट में हैं.
जाहिर है कप्तान को ऊपर बहुत ज़्यादा बोझ होता है, उसे हर समय टीम के प्रदर्शन पर नज़र रखनी होती है. टीम को आगे से लीड करने के अलावा, उसे फील्ड प्लेसमेंट भी सेट करना होता है और संभावित सफलताओं के लिए सही समय पर गेंदबाजों को रोटेट भी करना होता है. साथ ही, उसे एक अच्छा बल्लेबाज़ भी होना चाहिए जो बल्लेबाजी आक्रमण का नेतृत्व करके टीम को आगे ले जा सके.
क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में शतक लगाना किसी भी बल्लेबाज के लिए बड़ी उपलब्धि होती है और अगर वह कप्तान हो, तो यह और भी खास हो जाता है. अब तक कुल 21 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने खेल के तीनों प्रारूपों (टेस्ट, वनडे और टी20) में शतक लगाए हैं. इस लेख में हम उन चार कप्तानों पर नज़र डालेंगे जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक बनाकर इतिहास के पन्नों में अपना दर्ज करा दिया.
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले कप्तान
1. तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका)
तिलकरत्ने दिलशान (AFP & IANS PHOTO)
पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर इस सूची में तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले कप्तानों में से एक हैं. तिलकरत्ने दिलशान श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक थे. तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले पहले कप्तान श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर तिलकरत्ने दिलशान थे. दिलशान ने कप्तान के तौर पर अपना पहला शतक अपने 5वें वनडे, तीसरे टी20 और तीसरे टेस्ट मैच में लगाया. दिलशान के नाम बतौर कप्तान 3 सेंचुरी है.
टेस्ट कप्तान के तौर पर उनका पहला शतक लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 193 रन के रूप में आया. फिर वनडे में, उन्होंने 2010 में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ 102 गेंदों में 108 रन बनाए. इस बीच, छोटे प्रारूप में, उन्होंने 2011 में पल्लेकेले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 57 गेंदों पर 104 रन बनाए. दिलशान ने टेस्ट में कुल 16 शतक, वनडे में 22 शतक और टी20 में एक शतक बनाए है.
2. फाफ डु प्लेसिस (दक्षिण अफ्रीका)
फाफ डु प्लेसिस (IANS PHOTO)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस कप्तान के तौर पर तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी थे. दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाने वाले सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. बतौर कप्तान उनके नाम 11 सेंचुरी हैं जो एक टी 20 में, 5 वनडे में और 5 टेस्ट में है.
डु प्लेसिस ने बतौर कप्तान अपना पहला टेस्ट शतक 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 112 रन बनाकर बनाया था. वनडे में उन्होंने अक्टूबर 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोहान्सबर्ग में 111 रन बनाए थे. वहीं, टी20 कप्तान के तौर पर उन्होंने जनवरी 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहान्सबर्ग में 119 रन की पारी खेली थी. वैसे पूर्व प्रोटियाज कप्तान के नाम टेस्ट में 10 शतक, वनडे में 12 शतक और टी20 में एक शतक है.
3. बाबर आजम (पाकिस्तान)
बाबर आजम (IANS PHOTO)
बाबर आजम 2015 में अपने अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. वह उन कुछ कप्तानों में से एक हैं जिन्होंने तीनों प्रारूपों में शतक बनाया है. बाबर आजम ने टेस्ट में 9 शतक, वनडे में 17 शतक और टी 20 में 2 शतक बनाए हैं. वो तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले पाकिस्तान के एकमात्र कप्तान हैं. उनके नाम बतौर कप्तान कुल 15 सेंचुरी है. जो 3 टी 20 में, 8 वनडे में और 4 टेस्ट में आई है.
उन्होंने कप्तान के रूप में अपना पहला वनडे शतक अपनी तीसरी पारी में बनाया, जबकि टी20 और टेस्ट के लिए उन्होंने क्रमशः 15वीं और 16वीं पारी में शतक बनाए. कप्तान के रूप में उनका पहला वनडे शतक (125 रन) 2019 में जिम्बाब्वे के खिलाफ आया था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, उन्होंने कप्तान के रूप में टी20 में 59 गेंदों पर 122 रन बनाए. 2015 में अपने पदार्पण के बाद से बाबर आजम ने अब तक अपने करियर में 9 टेस्ट, 19 वनडे और 3 टी 20 शतक बना चुके हैं.
4. रोहित शर्मा (भारत)
रोहित शर्मा (IANS PHOTO)
बतौर कप्तान रोहित शर्मा खेल के तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान हैं. वह बाबर आज़म, तिलकरत्ने दिलशान और फाफ डु प्लेसिस के साथ कप्तान के रूप में सभी प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं. "हिटमैन" के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने टेस्ट में 12 शतक, वनडे में 31 शतक और टी20 में 4 शतक लगाए हैं. जबकि बतौर कप्तान उनके नाम कुल 11 सेंचुरी है, जिसमें 3 टी 20, 4 वनडे और 4 टेस्ट शतक शामिल है. उन्होंने कप्तान के तौर पर अपना पहला वनडे और टी20 शतक अपनी दूसरी पारी में लगाया.