हैदराबाद: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिस में एक बल्लेबाज को 10 तरीके से आउट किया जा सकता है. इन्हीं तरीकों में से एक तरीका रन आउट का भी है. खास बात यह है कि इस तरह से आउट होने वाले बल्लेबाज का विकेट न तो गेंदबाज के खाते में जाता है और न विकेटकीपर के खाते में.
कोई भी बल्लेबाज उस वक्त रन आउट होता है जब वो गोंद खेलने के बाद रन लेने की कोशिश करता है लेकिन उसके रन पूरा करने से पहले फील्डर गेंद को स्टंप पर मार दे तो वो बल्लेबाज रन आउट हो जाता है. इस तरह से सबसे ज्यादा खिलाड़ी टी20 और वनडे में आउट होते है क्योंकि क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में रन बनाने की जल्दी होती है.
लेकिन क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में रन बनाने की जल्दी नही होती है फिर भी खिलाड़ी अपनी गलत कॉल या मिसअंडरस्टैंडिंग की वजह से रन आउट हो जाते हैं. हाल ही खत्म हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कोहली और जायसवाल का मिसअंडरस्टैंडिंग की वजह से जायसवाल 84 के स्कोर पर रन आउट हो गए थे जो काफी ज्यादा चर्चाओं में रहा.
वहीं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 5 महान खिलाड़ी ऐसे हुए हैं जो इस लंबे फॉर्मेट में कभी रन आउट नहीं हुए. इस लिस्ट में भारत पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के क्रिकेटर शामिल हैं. आज हम इन्हीं पांच खिलाड़ियों के क्रिकेट करियर पर एक नजर डालेंगे.
1- कपिल देव (भारत)
इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेटर कपिल देव का नाम सबसे ऊपर है. अपने 16 साल के टेस्ट करियर में कपिल देव कभी भी रन आउट नहीं हुए. कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 1983 में विश्व कप का खिताब जीता था. कपिल देव ने 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और 1994 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. 1978 से 1994 तक कपिल ने 131 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 8 शतक और 27 अर्धशतक के साथ कुल 5,248 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने 434 टेस्ट विकेट भी लिए. कपिल देव ने 225 वनडे मैच भारत के लिए खेले जिसमे एक शतक और 14 अर्धशतक के साथ कुल 3,783 रन बनाए. इस फॉर्मेट में उन्हों ने 253 विकेट हासिल किए.
2. मुदस्सर नजर (पाकिस्तान)
पाकिस्तान से भी कई दिग्गज क्रिकेटर निकले हैं. सईद अनवर से लेकर शाहिद आफरीदी तक कई ऐसे खिलाड़ी गुजरे हैं जिन्होंने दुनिया में अपना नाम बनाया. वैसे पाकिस्तान की धरती तेज गेंदबाजों के लिए जानी जाती है इस धरती ने वसीम अकरम, वकार यूनुस और शोएब अख्तर जैसे खतरनाक गेंदबाज को जनम दिया, लेकिन पाकिस्तान का एक बल्लेबाज ऐसा भी है जो अपने पूरे टेस्ट करियर में कभी रन आउट नहीं हुआ. उसका नाम है मुदस्सर नजर है. मुदस्सर नजर ने पाकिस्तान के लिए 76 टेस्ट मैचों में 4114 रन बनाए, जिसमें 10 शतक शामिल हैं, जबकि 122 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 2653 रन बनाए. मुदस्सर नजर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच भी रह चुके हैं.