दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रिटायरमेंट की उम्र में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मचाएगा धमाल, जानिए कौन है ये खिलाड़ी - T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024 टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत से पहले आपको हम बताने वाले हैं टी20 वर्ल्ड कप 2024 कौनसा वो प्लेयर है जो सबसे ज्यादा उम्रदराज है. इसके साथ ही हम आपको टी20 विश्व कप के अब तक के इतिहास में खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों के बारे में भी बताने वाले हैं. पढ़िए पूरी खबर..

T20 World Cup 2024
एम धोनी और शोएब मलिक (ians photos)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 30, 2024, 8:11 PM IST

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाली है. इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली, रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन जैसे बड़े-बड़े खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन क्या आपको पात है कि इस वर्ल्ड कप एक ऐसा भी खिलाड़ी मौजूद है जो सबसे बड़ा है. नहीं तो, आज हम आपको टी20 वर्ल्ड के इतिहास और 9वें संस्करण में खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं.

फ्रैंक हैं टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेने वाला युगांडा क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर फ्रैंक न्सुबुगा सबसे ज्यादा उम्रदराज खिलाड़ी हैं. उनकी उम्र इस समय 43 साल है, वो अगस्त में अपने 44 साल पूरे कर लेंगे. युगांडा के इस क्रिकेटर ने 55 टी20आई मैचों की 53 पारियों में कुल 55 विकेट अपने नाम की हैं. गेंदबाजी में फ्रैंक का बेस्ट प्रदर्शन 9 रन देकर 3 विकेट रहा है. इस दौरान उनका इकोनमी 4.79 का रहा है. इसके साथ ही वो टीम के लिए 21 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 158 रन भी बना चुके हैं. इस दौरान उनका उच्चतम प्रदर्शन नाबाद 31 रन रहा है.

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा उम्रदराज खिलाड़ी

  1. रयान कैंपबेल (हांगकांग) : उम्र - 44 वर्ष 98 दिन - 2016
  2. ब्रैड हॉग (ऑस्ट्रेलिया) : उम्र - 43 वर्ष 34 दिन - 2014
  3. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) : उम्र - 42 वर्ष 36 दिन - 2021
  4. नजीब अमर (हांगकांग) : उम्र - 42 वर्ष 17 दिन - 2014
  5. मोहम्मद हफीज (पाकिस्तान) : उम्र - 41 वर्ष 10 दिन - 2021
  6. शोएब मलिक (पाकिस्तान) : उम्र - 39 वर्ष 268 दिन - 2021
ये खबर भी पढ़ें :टी20 विश्व कप के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे रिंकू सिंह, जडेजा और कुलदीप के साथ शेयर की तस्वीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details