भुवनेश्वर (ओडिशा) :ओलंपिक कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने आज ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से नवीन निवास पर मुलाकात की. पटनायक ने खिलाड़ियों को उनकी जीत पर बधाई दी और उन्हें भविष्य में भी देश के गौरव के लिए प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत अगले ओलंपिक में हॉकी में स्वर्ण पदक जीतेगा. पूर्व सीएम ने खिलाड़ियों को 'कोणार्क चक्र' से सम्मानित किया.
खिलाड़ियों ने पटनायक को उनके साइन वाली जर्सी भी भेंट की. ऐसे समय में जब हॉकी में स्पोंसर की कमी थी, नवीन पटनायक ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया, जिसके तहत ओडिशा ने भारतीय हॉकी टीम को स्पोंसर किया.
इस समर्थन ने टीम को ओलंपिक में लगातार दो पदक जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. खिलाड़ियों ने पटनायक के प्रति आभार व्यक्त किया और भारतीय हॉकी की प्रतिष्ठा के पुनरुत्थान का श्रेय ओडिशा के लोगों के समर्थन को दिया.