दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक ने भारतीय हॉकी टीम को 'कोणार्क चक्र' से किया सम्मानित - Indian mens hockey team

Indian mens hockey team : ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय टीम को 'कोणार्क चक्र' देकर सम्मानित किया है. पढे़ं पूरी खबर.

नवीन पटनायक के साथ भारतीय हॉकी टीम
नवीन पटनायक के साथ भारतीय हॉकी टीम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 22, 2024, 5:06 PM IST

भुवनेश्वर (ओडिशा) :ओलंपिक कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने आज ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से नवीन निवास पर मुलाकात की. पटनायक ने खिलाड़ियों को उनकी जीत पर बधाई दी और उन्हें भविष्य में भी देश के गौरव के लिए प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत अगले ओलंपिक में हॉकी में स्वर्ण पदक जीतेगा. पूर्व सीएम ने खिलाड़ियों को 'कोणार्क चक्र' से सम्मानित किया.

खिलाड़ियों ने पटनायक को उनके साइन वाली जर्सी भी भेंट की. ऐसे समय में जब हॉकी में स्पोंसर की कमी थी, नवीन पटनायक ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया, जिसके तहत ओडिशा ने भारतीय हॉकी टीम को स्पोंसर किया.

इस समर्थन ने टीम को ओलंपिक में लगातार दो पदक जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. खिलाड़ियों ने पटनायक के प्रति आभार व्यक्त किया और भारतीय हॉकी की प्रतिष्ठा के पुनरुत्थान का श्रेय ओडिशा के लोगों के समर्थन को दिया.

ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) नवीन पटनायक ने गुरुवार को भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कुछ सदस्यों को सम्मानित किया, जिन्होंने इस महीने की शुरुआत में पेरिस में ओलंपिक खेलों में लगातार दूसरा कांस्य पदक जीता.

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पटनायक ने कहा, 'मेरी तरफ से आप सभी को बहुत-बहुत बधाई. मुझे उम्मीद है कि अगली बार आप स्वर्ण पदक जीतेंगे'.

नवीन ने खिलाड़ियों को शॉल और कोणार्क चक्र को दर्शाती चांदी की नक्काशी भेंट की. टीम के सदस्यों ने उन्हें अपने साइन वाली जर्सी भेंट की. खिलाड़ियों ने पूर्व सीएम को हॉकी का समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया, जब खेल को इसकी सबसे अधिक आवश्यकता थी. उन्होंने कहा कि जब हॉकी के लिए कोई स्पोंसर नहीं था, तब ओडिशा आगे आया और हॉकी के लिए इतनी बड़ी स्पोंसरशिप दी.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details