नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत फिलहाल भारतीय टीम से चोट के कारण बाहर चल रहे हैं. पंत आईपीएल 2024 से पहले ठीक होने के लिए लगातार अभ्यास कर रहे हैं. इस बीच पंत ने अपने एक्सीडेंट पर बड़ी बात बोली है. पंत ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए अपने इंटरव्यू में कहा है कि मुझे पहली बार लगा था कि मैरा टाइम इस संसार में पूरा हो गया है. मैं काफी लकी था कि हादसे के बाद मैं जिंदा था क्योंकि यह घटना बड़ी हो सकती थी.
पंत ने साथ ही रहस्यमयी घटना का भी जिक्र किया उन्होंने कहा कि मुझे महसूस हुआ कि मुझे किसी चीज ने बचाया है. साथ ही उन्होंने खुद को खुशनसीब भी बताया है पंत इंटरव्यू में कहते हैं कि मैं नसीब वाला हूं जो दूसरी जिंदगी मिली है. हर किसी को दूसरी लाइफ नहीं मिलती. उन्होंने यह सब बातें एक इंटरव्यू में कही हैं.