भुवनेश्वर : एफआईएच प्रो लीग हॉकी में भारतीय महिला हॉकी टीम को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. भारत और नीदरलैंड के बीच रविवार को यहां खेले गए लीग मैच में भारत को नीदरलैंड से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा.
भारत की पेनल्टी कॉर्नर की समस्या बरकरार रही और एक बार फिर पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील न कर पाने की कमी से लगातार दूसरे मैच में भारत को हार का मुंह दिखाया. भारत की इस कमी का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि पूरे मैच में भारत ने छह पेनल्टी कॉर्नर के मौके गंवाये.
पहले क्वार्टर में दोनों टीम ने 1-1 गोल किया और स्कोर बराबरी पर छूटा. नीदरलैंड की यिब्बी यानसेन ने तीसरे मिनट में गोल कर नीदरलैंड को 1-0 की बढ़त दिलाई जिसके बाद नवनीत कौर ने भारत के लिए 9वें मिनट में एकमात्र गोल कर स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया.