झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / sports

36 विश्वविद्यालय, 600 से अधिक खिलाड़ियों का लगेगा कुंभ, विनोबा भावे विश्वविद्यालय में ईस्ट जोन खोखो प्रतियोगिता - FEMALE KHO KHO IN HAZARIBAG

हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय में 6 से 8 फरवरी के बीच ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी खो खो फीमेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.

FEMALE KHO KHO IN HAZARIBAG
प्रतियोगिता को लेकर जानकारी देते यूनिवर्सिटी के वीसी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 1, 2025, 6:49 PM IST

हजारीबाग: जिले के विनोबा भावे विश्वविद्यालय में 6 से 8 फरवरी तक खोखो महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें 36 विश्वविद्यालय के 600 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इस युनिवर्सिटी में पहली बार ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी खो खो फीमेल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें बिहार, ओडिशा, असम, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, छत्तीसगढ़ और झारखंड के 36 यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.

प्रतियोगिता का आयोजन 6 फरवरी से 8 फरवरी तक विश्वविद्यालय परिसर में होगा. 6 फरवरी के उद्घाटन समारोह में पीसी के आईजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा और झारखंड खोखो संगठन के सेक्रेट्री संतोष कुमार शामिल होंगे. वहीं समापन समारोह में मुख्य अतिथि पंकज कंबोज आईजी हेडक्वार्टर और एनटीपीसी के पदाधिकारी फैज तैय्यब शामिल होंगे.

जानकारी देते हुए ईटीवी भारत संवाददाता गौरव प्रकाश (ईटीवी भारत)
प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए पांच कोर्ट तैयार किए गए हैं. जिसमें 600 से अधिक खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाएंगे. मैच के संचालन के लिए 26 रेफरी को आमंत्रित किया गया है. 36 मैच के लिए चार पुल बनाए गए हैं. प्रतियोगिता AIO और खो खो फेडरेशन के नियम अनुसार होगा. हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर पवन कुमार पोद्दार ने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए बेहद गर्व की बात है कि एक बड़ा आयोजन करने का मौका मिल रहा है. उन्होंने कहा कि खेल के साथ पूर्वी भारत की टीम एक अच्छा संदेश लेकर झारखंड से जाए, इसे लेकर तैयारी की जा रही है.

युनिवर्सिटी में खिलाड़ियों के रहने के लिए बॉयज हॉस्टल में इंतजाम किया गया है. वहीं खान-पान से लेकर स्वास्थ्य, सुरक्षा समेत हर बिंदुओं पर बारीकी से काम किया जा रहा है. सफल संचालन के लिए कई कमेटी का गठन किया गया है, जो पूरे खेल के दौरान सक्रिय रहेगी. वहीं वीसी ने दुख जाहिर किया कि जिला प्रशासन कई आयोजन के लिए विश्वविद्यालय परिसर के मैदान का उपयोग करती है.

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा गलत तरीके से उपयोग करने के कारण मैदान तहस-नहस हो गया है. एक-एक मैदान से दो से तीन किलो लोहे की कांटी निकल रहा है. गंदगी का अंबार है. मैदान में गड्ढे बने हैं. जिस कारण कोर्ट बनाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वीसी ने प्रशासन से अपील की है कि जब भी मैदान का उपयोग करें तो दुरुस्त कर के ही विश्वविद्यालय प्रबंधन को हैंडओवर करें.

ये भी पढ़ें-विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने डिजिटल दुनिया में रचा कीर्तिमान, झारखंड में अव्वल यूनिवर्सिटी बना

गोवा राष्ट्रीय खेल में शानदार प्रदर्शन कर लौटे खिलाड़ी, टाटानगर रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत

Video: जिले के बाद अब उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में दिखाएंगे अपनी प्रतिभा

ABOUT THE AUTHOR

...view details