दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए किया टीम का ऐलान, इस दिग्गज की हुई वापसी, यहां देखें पूरा स्क्वाड - ENGLAND SQUADS FOR CHAMPIONS TROPHY

इंग्लैंड ने अगले महीने शुरू होने वाले भारत दौरे और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टी20आई और वनडे टीम की घोषणा की है.

England Cricket Team
इंग्लैंड क्रिकेट टीम (IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 22, 2024, 4:28 PM IST

Updated : Dec 22, 2024, 4:48 PM IST

नई दिल्ली: इंग्लैंड ने फरवरी में शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही इंग्लैंड ने अगले महीने शुरू होने वाले भारत दौरे के लिए 15 सदस्यीय टी20 और वनडे टीम की घोषणा भी की है. इंग्लैंड भारत के साथ 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेलने वाली है.

इस दिग्गज की हुई टीम में वापसी
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसाला लेते हुए सीनियर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान जो रूट की वनडे टीम मे वापसी कराई है, जो चैंपयिंस ट्रॉफी और भारत दौरे पर लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे. जो रूट ने पिछले साल खेले गए विश्व कप में इंग्लैंड के ग्रुप चरण से बाहर होने के बाद से कोई वनडे मैच नहीं खेला है. रूट वर्ल्ड कप में 30.66 की औसत से केवल 276 रन ही बना पाए और इंग्लैंड खिताब बचाने में विफल रहा था. इन सभी टूर्नामेंट के लिए जोस बटलर को टीम का कप्तान बनाया गया है.

कब और कहां होगी चैंपियसं ट्रॉफी
रिपोर्ट्स की मानें तो चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन फरवरी-मार्च 2025 में होने वाला है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी पहले पाकिस्तान करने वाली था लेकिन भारत के पाकिस्तान न जाने के बाद अब ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा. यूएई या फिर श्रीलंका में भारतीय टीम अपने मैच खेल सकती है. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है.

इंग्लैंड कब खेलेगी भारत के साथ मैच
इंग्लैंड ने अपने स्कॉड में जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, हैरी ब्रूक, बेन डकेट, लियाम लिविंगस्टोन जैसे खतरनाक खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है. इंग्लैंड भारत के खिलाफ 22 जनवरी से लेकर 2 फरवरी तक 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है. इसके साथ ही इंग्लैंड 6 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएंगे.

भारत दौरे और पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड वनडे टीम : जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.

भारत दौरे के लिए इंग्लैंड टी20 टीम : जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.

इंग्लैंड पुरुष टीम का भारत दौरा कार्यक्रम

टी20

  • पहला T20Is: भारत बनाम इंग्लैंड, बुधवार 22 जनवरी, ईडन गार्डन्स, कोलकाता
  • दूसरा T20Is: भारत बनाम इंग्लैंड, शनिवार 25 जनवरी, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
  • तीसरा T20Is: भारत बनाम इंग्लैंड, मंगलवार 28 जनवरी, निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट
  • चौथा T20Is: भारत बनाम इंग्लैंड, शुक्रवार 31 जनवरी, एमसीए स्टेडियम, पुणे
  • पांचवां T20Is: भारत बनाम इंग्लैंड, रविवार 2 फरवरी, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

वनडे

  • पहला ODI: भारत बनाम इंग्लैंड, गुरुवार 6 फरवरी, वीसीए स्टेडियम, नागपुर
  • दूसरा ODI: भारत बनाम इंग्लैंड, रविवार 9 फरवरी, बाराबती स्टेडियम, कटक
  • तीसरा ODI: भारत बनाम इंग्लैंड, बुधवार 12 फरवरी, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
ये खबर भी पढ़ें :क्या बॉक्सिंग डे टेस्ट में जमकर गरजेगा इस भारतीय बल्लेबाज का बल्ला, 2 शतक ठोक मचा चुका है हल्ला
Last Updated : Dec 22, 2024, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details